Gujarat Election: भाजपा के टिकट पर कांग्रेस के ज्यादातर दलबदलू जीते
Gujarat Election Result (Photo Credit : Twitter)

अहमदाबाद, नौ दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले कांग्रेस के ज्यादातर पूर्व नेता 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने में सफल रहे. कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल के अलावा भाजपा ने कांग्रेस के 12 पूर्व विधायकों के साथ कांग्रेस के एक पूर्व विधायक के बेटे को मैदान में उतारा था. इन 14 में से तीन को छोड़कर सभी ने बृहस्पतिवार को चुनाव में जीत हासिल की. यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने जी20 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक

इनमें कुछ अपवाद भी हैं. भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेसी हर्षद रिबड़िया को आम आदमी पार्टी (आप) के भूपेंद्र भयानी ने विसावदर सीट से हराया. जवाहर चावड़ा, जिन्होंने मार्च 2019 में कांग्रेस विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया था और भाजपा के टिकट पर बाद के उपचुनाव जीते थे, कांग्रेस के अरविंद लाडानी से लगभग 3,000 वोटों से हार गए थे.

वहीं, कांग्रेस के इमरान खेड़ावाला हाल में संपन्न हुए 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा चुनाव में निर्वाचित होने वाले एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार हैं, जिसमें सत्तारूढ़ भाजपा को भारी जीत मिली है.

निवर्तमान विधानसभा में तीन मुस्लिम विधायक थे, सभी कांग्रेस के थे.

अहमदाबाद शहर के जमालपुर-खड़िया विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा कांग्रेस विधायक खेड़ावाला ने 13,658 मतों के अंतर से चुनाव जीतकर अपनी सीट बरकरार रखी.

उन्होंने मुस्लिम बहुल निर्वाचन क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के भूषण भट्ट को हराया, जहां अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक साबिर काबलीवाला भी मैदान में थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)