Gujarat: Coronavirus को मात देकर चार महीने बाद घर लौटी वड़ोदरा की 35 वर्षीय पुष्पाबेन, COVID-19 से ऐसे जीतीं जिंदगी की जंग!
वड़ोदरा की पुष्पाबेन कोरोना को हरा चार महीने बाद अपने घर लौटी, (फोटो-एएनआई, ट्विटर)

Gujarat Coronavirus: गुजरात की 35 वर्षीय महिला पुष्पाबेन चार महीने बाद कोरोना से जिंदगी की जंग जीत चुकी है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अस्पताल में भर्ती हुईं वड़ोदरा की रहने वाली पुष्पाबेन (Pushpaben Vadodara Covid19) को करीब चार महीने बाद अस्पताल से छुट्टी मिली. अब पुष्पाबेन सकुशल अपने घर लौट चुकी हैं.

इस मामले में संबंधित अस्पताल के नोडल अधिकारी ने बताया कि "हमने पुष्पाबेन को 2 दिन पहले छुट्टी दे दी है. वो करीब चार महीने पहले गंभीर हालत में भर्ती हुईं थीं. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हालांकि वह घर पर अभी ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. उन्होंने कहा, भारत में उनके जैसा कोई मामला अब तक नहीं सामने आया है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गुजरात का जहांगीर मस्जिद और वड़ोदरा का BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर COVID-19 अस्पताल के रूप में तब्दील

 

वहीं घर लौटने पर पुष्पाबेन ने कहा कि, उन दिनों हालत बहुत खराब थी लेकिन मैंने ठान लिया था कि मैं ठीक होकर अपने घर जरूर लौटूंगी. पुष्पाबेन ने कहा, मैं 4 महीने बाद वापस घर आई हूं और इस बात के लिए बयां नहीं कर सकती कि मैं कितनी खुश हूं.

पुषपाबेन ने कहा कि इलाज के दौरान पूरे टाइम मैं वेंटिलेटर पर थी. मैं अस्पताल के स्टाफ का शुक्रिया अदा करती हूं उन्होंने मेरा बहुत सहयोग किया. उनकी कड़ी मेहनत और अपनी इच्छाशक्ति के कारण ही मैं आज अपने परिवार के साथ वापस आई हूं.