Gujarat Coronavirus: गुजरात की 35 वर्षीय महिला पुष्पाबेन चार महीने बाद कोरोना से जिंदगी की जंग जीत चुकी है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अस्पताल में भर्ती हुईं वड़ोदरा की रहने वाली पुष्पाबेन (Pushpaben Vadodara Covid19) को करीब चार महीने बाद अस्पताल से छुट्टी मिली. अब पुष्पाबेन सकुशल अपने घर लौट चुकी हैं.
इस मामले में संबंधित अस्पताल के नोडल अधिकारी ने बताया कि "हमने पुष्पाबेन को 2 दिन पहले छुट्टी दे दी है. वो करीब चार महीने पहले गंभीर हालत में भर्ती हुईं थीं. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हालांकि वह घर पर अभी ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. उन्होंने कहा, भारत में उनके जैसा कोई मामला अब तक नहीं सामने आया है.
Gujarat: A 35-yr-old woman Pushpaben returned to her home in Vadodara after recovering from #COVID19 4 months after being hospitalised
Hospital's Nodal Officer says "We discharged her 2 days back. She's on oxygen support at home. I'm yet to come across a case like hers in India" pic.twitter.com/9cvpTOo8rO
— ANI (@ANI) September 1, 2021
वहीं घर लौटने पर पुष्पाबेन ने कहा कि, उन दिनों हालत बहुत खराब थी लेकिन मैंने ठान लिया था कि मैं ठीक होकर अपने घर जरूर लौटूंगी. पुष्पाबेन ने कहा, मैं 4 महीने बाद वापस घर आई हूं और इस बात के लिए बयां नहीं कर सकती कि मैं कितनी खुश हूं.
पुषपाबेन ने कहा कि इलाज के दौरान पूरे टाइम मैं वेंटिलेटर पर थी. मैं अस्पताल के स्टाफ का शुक्रिया अदा करती हूं उन्होंने मेरा बहुत सहयोग किया. उनकी कड़ी मेहनत और अपनी इच्छाशक्ति के कारण ही मैं आज अपने परिवार के साथ वापस आई हूं.