गुजरात (Gujarat) के एक प्रमुख शहर अहमदाबाद (Ahmedabad) में गाना गाने, चीखने-चिल्लाने और मिमिकरी (Mimicry) करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जी हां अहमदाबाद की पुलिस को लगता है कि सार्वजनिक तौर पर इन चीजों से बाकी लोगों की सुरक्षा का उल्लंघन होगा और राज्य के लिए समस्याएं पैदा होगी. एक खबर के अनुसार जिले के कमिश्नर ने इन चीजों पर 7 मई से 21 मई तक के लिए बैन लगाया है. इस अस्थाई प्रतिबंध के तहत विस्फोटक सामग्री, बंदूकें, डंडे इत्यादि का रखना भी इन्हीं गतिविधियों के अंतर्गत शामिल है.
जिले में 2 मई को जारी किए गए इस सुचना में चिल्लाने, गाना गाने, पुतले निकलने इत्यादि कार्यो पर भी रोक लगा दी गई है. इसके अलावा ड्रॉइंग, साइन, विज्ञापन और ऐसी चीजें बनाने पर भी यह नियम लागु है, जिससे राज्य की सुरक्षा का माहौल बिगड़ता है.
यह भी पढ़ें- गुजरात के बड़े शहरों में 24 घंटे खुली रहेंगी दुकानें, राज्य सरकार का बड़ा फैसला
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर एके सिंह ने इस अधिसूचना को नियमित प्रक्रिया बताया है, जिसके अंतर्गत पुलिस को किसी भी प्रकार के आंदोनल या विरोध प्रदर्शन पर नियंत्रण करने का अधिकार होता है.