Gujarat: पुल के निचे पानी में फसें राज्य परिवहन की बस को JCB से खींचकर निकाला गया बाहर, देखें वीडियो

देश के कई राज्यों में इन दिनों हो रही भारी बारिश से आम-जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चूका है. बात करें गुजरात के बारे में तो यहां मौसम विभाग ने 12 अगस्त से 21 अगस्त के बीच भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. वहीं राज्य में बीते बुधवार को भी जमकर बारिश हुई है. ANI न्यूज एजेंसी ने राज्य के राजकोट जिले में स्थित गोंडल एरिया का वीडियो जारी किया है.

बस को जेसीबी से खींचकर निकाला गया बाहर (Photo Credits: ANI)

गांधीनगर: देश के कई राज्यों में इन दिनों हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) से आम-जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चूका है. बात करें गुजरात (Gujarat) के बारे में तो यहां मौसम विभाग ने 12 अगस्त से 21 अगस्त के बीच भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. वहीं राज्य में बीते बुधवार को भी जमकर बारिश हुई है. ANI न्यूज एजेंसी ने राज्य के राजकोट (Rajkot) जिले में स्थित गोंडल (Gondal) एरिया का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में गोंडल स्थित एक पुल के निचे पानी में फंसे राज्य परिवहन की बस को जेसीबी (JCB) के माध्यम से खींचकर बाहर निकाला गया.

मौसम विभाग द्वारा राज्य में 12 अगस्त से 21 अगस्त के बीच भारी बारिश की पूर्वानुमान जारी किए जानें के बाद राज्य भर में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National Disaster Response Force) की 14 टीमें तैनात कर दी गईं हैं. बीते माह जुलाई में कच्छ के भुज स्थित कुछ हिस्सों में भारी बारिश से जलभराव हो गया था. बारिश के कारण जगह-जगह पर पानी भर जाने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी भी हुई. राज्य में पिछले कई दिनों से भारी बारिश का प्रकोप जारी है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | गुजरात के कई हिस्सों में 16अगस्त तक भारी वर्षा की संभावना, रेडअलर्ट जारी

बता दें कि राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी बीते बुधवार और आज सुबह हुई भारी बारिश के बाद कई इलाकों में गंभीर जलभराव हो गया. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार गुरुवार यानि आज सुबह भी दिल्ली में भारी बारिश हुई. बारिश के बाद मानेकशॉ रोड (Manekshaw Road) पर गंभीर जलभराव देखने को मिला, वहीं आईटीओ (ITO) क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतारे लग गईं.

राजधानी दिल्ली में मौसम के अचानक बदलने से बीते बुधवार को रातभर जमकर बारिश हुई. बारिश के चलते कई जगहों पर जलजमाव की खबर सामने आई है. बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से जरूर राहत मिली है. लेकिन कई जगहों पर पानी भर जाने से दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है. मौजूदा समय में राजधानी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों से बारिश की खबर सामने आ रही है.

Share Now

संबंधित खबरें

Somnath Swabhiman Parv: 'शाश्वत दिव्यता का प्रतीक है सोमनाथ', पीएम मोदी ने गुजरात में 1000 साल के अटूट विश्वास को किया नमन

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\