गुजरात: भैस का दूध बेचकर करोड़पति बनी 62 साल की नवलबेन, हर महीने कमाती हैं 3 लाख रुपये से ज्यादा

62 साल की नवलबेन ने गुजरात के बनासकांठा जिले के नगाना गांव एक छोटे से पशुपालन व्यवसाय की शुरुवात की. उनके इस पशुपालन व्यवसाय में गाय और भैंस के दूध को निकालकर बेंचा जाता है. धीरे-धीरे नवलबेन का नाम प्रसिद्ध होने लगा. उनके यहां से बड़े पैमाने पर दूध की खपत भी होने लगी. इसके साथ उनकी कमाई बढ़ गई. एक महीने में उनकी कमाई लगभग 3.50 लाख के करीब हो जाती है. साल 2020 में उन्होंने 1 करोड़ 10 लाख रुपए का दूध बेचकर भी पहले नंबर पर थीं.

दूध की प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- ANI)

बनासकांठा:- किसी ने सही कहा है कि अगर इंसान पूरी सिद्दत से कोई काम करे तो सफलता जरुर उसके कदम चूमती है. कोरोना काल में लॉकडाउन लगाया गया. आम आदमी से लेकर खास तक सभी परेशान थे. कहा जाए तो पूरा देश थम गया था. ऐसे में तंगी से लोगों ने दो दो हाथ किया. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे लोग भी सामने आए हैं. जो लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन सकता है. बनासकंठा जिले की मह‍िला नवलबेन ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया. उन्होंने कोरोना और लॉकडाउन के दरम्यान साल 2020 में 1 करोड़ 10 लाख रुपये का दूध बेचकर डाला.

62 साल की नवलबेन ने गुजरात के बनासकांठा जिले के नगाना गांव एक छोटे से पशुपालन व्यवसाय की शुरुवात की. उनके इस पशुपालन व्यवसाय में गाय और भैंस के दूध को निकालकर बेंचा जाता है. धीरे-धीरे नवलबेन का नाम प्रसिद्ध होने लगा. उनके यहां से बड़े पैमाने पर दूध की खपत भी होने लगी. इसके साथ उनकी कमाई बढ़ गई. एक महीने में उनकी कमाई लगभग 3.50 लाख के करीब हो जाती है. साल 2020 में उन्होंने 1 करोड़ 10 लाख रुपए का दूध बेचकर भी पहले नंबर पर थीं.

इस समय नवलबेन के पास बनासकांठा जिले के नगाना गांव में 80 भैंस और 45 गाय हैं, जिनसे हर रोज 1000 लीटर दूध मिलता है. नवलबेन का पूरा नाम नवलबेन दलसंगभाई चौधरी अब किसी परिचय की मोहताज नहीं है. उनकी तारीफ राज्य की सरकार भी करती है. नवलबेन को 2 लक्ष्मी अवॉर्ड और 3 बेस्ट पशुपालक के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Live Streaming: गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

‘शादी का मतलब जबरदस्ती का लाइसेंस नहीं’: गुजरात हाई कोर्ट की बड़ी टिप्पणी; पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज

\