गुजरात के वडोदरा में एक ऑक्सीजन प्लांट में विस्फोट हो गया है, इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स में ब्लास्ट की वजह हाइड्रोजन-नाइट्रोजन के सिलेंडर फटने को बताया जा रहा है. जिस फैक्ट्री में धमाका हुआ है उसका नाम एम्स ऑक्सीजन कंपनी है. धमाके में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन प्लांट में शनिवार सुबह भयानक विस्फोट हुआ. जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां मौत का आंकड़ा बढ़कर 6 हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही राहत व बचाव कार्य के लिए पुलिस व दमकल विभाग मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें- गुजरात ATS को मिली बड़ी कामयाबी, ISIS के आतंकी को वडोदरा से पकड़ा.
हादसे में 6 लोगों की मौत-
#UPDATE Death toll rises to 6 in explosion at AIMS Industrial Private Limited in Vadodara https://t.co/L1eW2noY3V
— ANI (@ANI) January 11, 2020
रिपोर्ट्स के अनुसार यह ब्लास्ट इतना तेज था कि इससे कंपनी के प्लांट की छत उड़ गई. ब्लास्ट के बाद इसका कंपन कई दूर तक महसूस किया गया. कंपनी के अंदर फंसे कई लोगों के फंसे को फायर ब्रिगेड और पुलिस ने बाहर निकाला.