Gujarat: बॉयफ्रेंड उत्तराखंड गया था घूमने, डमी कैंडिडेट के तौर पर परीक्षा दे रही थी गर्लफ्रेंड, पकड़ी गई
कहावत है इश्क में प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे के लिए कुछ भी करने के लिए गुजर जाते हैं. चाहे उनका वह फैसला सही हो या गलत.ऐसे ही कुछ गुजरात के वीर वीर नर्मदा दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय में एक मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आप कुछ समय के लिए हैरान हो जाएगे.
कहावत है इश्क में प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे के लिए कुछ भी करने के लिए गुजर जाते हैं. चाहे उनका वह फैसला सही हो या गलत.ऐसे ही कुछ गुजरात के वीर वीर नर्मदा दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय में एक मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आप कुछ समय के लिए हैरान हो जाएगे. दरअसल खबर कुछ इस तरह है. एक 24 वर्षीय महिला एक लड़के से प्रेम करती है और उसका बॉयफ्रेंड बीकॉम तृतीय वर्ष का छात्र है. लेकिन वह उत्तराखंड छुट्टी मनाने गया हुआ है. ऐसे में उसकी जगह उसके कहने पर वह डमी कैंडिडेट के तौर पर परीक्षा दे रही थी. लेकिन वह पकड़ी गई. जिसके बाद उसका पूरा राज खुल गया.
महिला के बारे में बताया गया कि उसने ऐसा करने के लिए सबसे पहले एग्जाम हॉल के टिकट पर अपनी तस्वीर लगाई और नाम में थोड़ा सा बदलाव किया. इसके बाद महिला एग्जाम देने पहुंच गई. एग्जाम हाल में सुपरवाइजर की ड्यूटी बदलती रहती है और वह हर छात्र को निजी तौर पर नहीं जानते हैं. यहीं वजह थी कि महिला शुरुआत में उनकी नजरों से बच गई. लेकिन एग्जाम हॉल में मौजूद एक अन्य छात्र की शिकायत पर महिला की हॉल टिकट की जांच की गई, जिसके बाद गर्लफ्रेंड पकड़ी गई. यह भी पढ़े: Dummy Candidate: रेलवे की परीक्षा में अपनी जगह दूसरे कैंडिडेट को भेजा, निशान के लिए अंगूठे की खाल काटकर दी, ऐसे खुली पोल
हैरान कर देने वाली बात है कि महिला सरकारी नौकरी करती है. ऐसे में उसके इस फैसले से उसकी नौकरी जा सकती है. हालांकि महिला को डमी कैंदिनेट के तौर पर पकडे जाने पर विश्वविद्यालय की तरफ से महिला के खिलाफ क्या एक्शन लिया जाए, जांच गठित कर दी गई है.