गुजरात: गणेशजी की प्रतिमा लाते समय बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आए 7 लोग- 2 की मौत

गणेश जी की प्रतिमा लाते 7 लोग करंट की चपेट में आ गए. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 5 का अस्पताल में इलाज जारी है. दरअसल अंकेलश्वर के आदर्श मार्केट से जब ये लोग भगवान गणपति की मूर्ती को ले जा रहे थे तभी ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से संपर्क होने के कारण 7 लोगों को करंट का जबरदस्त झटका लगा.

गणपति बाप्पा (फाइल फोटो)

गुजरात (Gujarat) में भरूच (Bharuch) जिले के अंकलेश्वर में मंगलवार शाम भगवान गणेश की मूर्ती लाते समय एक बड़ा हादसा हो गया. यहां गणेश जी की प्रतिमा लाते 7 लोग करंट की चपेट में आ गए. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 5 का अस्पताल में इलाज जारी है. दरअसल अंकेलश्वर के आदर्श मार्केट से जब ये लोग भगवान गणपति की मूर्ती को ले जा रहे थे तभी ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से संपर्क होने के कारण 7 लोगों को करंट का जबरदस्त झटका लगा जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. यह मूर्ती अकंलेश्वर के आदर्श मार्केट में एक स्थान पर गणेश चतुर्थी पूजा पंडाल में 26 फीट ऊंची यह मूर्ति ले जाई जा रही थी, तभी ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार को बांस से हटाने के दौरान यह हादसा हुआ.

दरअसल मूर्ती की ऊंचाई (26 फीट) थी. प्रतिमा का आकार ज्यादा बड़ा होने के कारण बिजली के तार इसकी चपेट में आ गए. बांस से जब बिजली के तारों को हटाया गया तो बिजली के तारों से करंट फैल हो गया और मूर्ती ले जाने वाले 7 लोग इसकी चपेट में आ गए.

यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2019: मंगलुरू के एक व्यक्ति बनाई ऐसी गणेश मूर्ति जो विसर्जन के बाद बन जाएगा पौधा.

यहां देखें हादसे का दर्दनाक वीडियो-

बता दें कि देशभर में गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं. हर तरफ भगवान गणपति की बड़ी-बड़ी मूर्तियों को पंडालों में सार्वजनिक दर्शनों के लिए सजाया जा रहा है. घरों में भी गणेश उत्सव की तैयारियां जारी है. गणेश उत्सव गणेश चतुर्थी से अनंत चौदस तक मनाया जाता है. महाराष्ट्र में इस त्योहार का विशेष महत्त्व है. गणेश चतुर्थी सोमवार यानी 2 सितंबर को है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Scorecard: नवी मुंबई में सोफी डिवाइन की आई आंधी, गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 210 रनों का लक्ष्य; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Somnath Swabhiman Parv: गुजरात सरकार का फैसला, अब 15 जनवरी तक मनाया जाएगा 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व'

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम गुजरात जायंट्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\