Gujarat: बैंक के कर्मचारी को पीटने का मामला, पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया (Watch Video)
बैंक में कर्मचारी पर हमला (Photo Credits Twitter)

नडियाद (गुजरात): पुलिस ने बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) की नडियाद शाखा में एक कर्मचारी पर हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मनीष धनगर बैंक ऑफ इंडिया की नडियाद-कपड़वंज शाखा में बतौर अधिकारी लोन डेस्क संभाल रहे हैं, जिनके साथ दो लोगों ने मारपीट की, जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई.

अपनी शिकायत में, धनगर ने कहा, शुक्रवार की दोपहर समर्थ ब्रह्मभट्ट नाम का एक ग्राहक शाखा पहुंचा और मुझे पीटना शुरू कर दिया.. उसने मुझे तीन से चार थप्पड़ मारे, और मुझे लात भी मारी। जब अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो समर्थ का दोस्त पार्थ, जो उसके साथ था, उसने भी मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी और मुझे लात मारी. यह भी पढ़े: Ranchi: बैंक मैनेजर ने वृद्ध मां की पीट-पीट कर ले ली जान, पत्नी सहित गिरफ्तार

Video:

धनगर के मुताबिक, समर्थ उनसे और बैंक से नाराज था क्योंकि बार-बार उन्हें हाउस इंश्योरेंस पॉलिसी की कॉपी जमा करने के लिए फोन किया जा रहा था. समर्थ ने फोन पर धमकी दी थी कि वह बीमा पॉलिसी जमा नहीं करेगा.समर्थ ने बैंक से होम लोन लिया था. ऑडिट के दौरान, यह पाया गया कि ग्राहक ने अपनी गृह बीमा पॉलिसी जमा नहीं की थी, जिसकी आवश्यकता थी क्योंकि घर को बैंक के पास गिरवी नहीं रखा गया था। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.