GBS Cases in India: भारत में गिलियन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के मामले में बढ़ने शुरू हो गए हैं. असम में 17 वर्षीय लड़की गिलियन-बैरे सिंड्रोम के कारण जा चली गई. लड़की की तबियत ख़राब होने के बाद हाल ही में जांच के बाद इस बीमारी का पता चला था. बच्ची का इलाज चल रहा था. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
महाराष्ट्र में अब तक 140 संदिग्ध मरीज पाए गए
वहीं शनिवार को महाराष्ट्र में बढ़ते गिलियन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग नेएक आंकड़ा जारी किया है. विभाग के अनुसार, अब तक 140 संदिग्ध मरीज पाए गए हैं, जिनमें से 98 मामलों में जीबीएस की पुष्टि हुई है. इस दौरान 4 संदिग्ध मौतें भी हुई हैं. यह भी पढ़े: Maharashtra GBS Case: महाराष्ट्र में गिलियन-बर्रे सिंड्रोम के मामले बढ़ने से मचा हड़कंप, बीमारी से राज्य में पहली मौत; पुणे में संक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंची
पुणे में भी मिले कई GBS के मामले
पुणे नगर निगम (एमसी) से 26, पुणे नगर निगम क्षेत्र के नए जोड़े गए गांवों से 78, पिंपरी चिंचवड़ एमसी से 15, पुणे ग्रामीण क्षेत्र से 10 और अन्य जिलों से 11 मरीज हैं. अभी 18 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, जिन्हें विशेष देखरेख में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग मरीजों का इलाज और निगरानी लगातार कर रहा है.
इससे पहले 31 जनवरी को महाराष्ट्र के पुणे में भी जीबीएस के कई मामलों की पुष्टि हुई थी. इस संबंध में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़े भी जारी किए थे. महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 30 जनवरी तक गिलियन बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) के 130 संदिग्ध मामलों की पहचान की गई है। इनमें से 73 मामलों में जीबीएस की पुष्टि हो चुकी है.3 मरीजों की मौत हो चुकी है.
इन प्रभावित मरीजों में से 25 पुणे नगर निगम क्षेत्र से, 74 नए जोड़े गए गांवों से, 13 पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम से, 9 पुणे ग्रामीण क्षेत्र से और 9 अन्य जिलों से हैं.
(इनपुट आईएएनएस)













QuickLY