GST काउंसिल का बड़ा फैसला, 1 अगस्त से इन वाहनों पर लगने वाले जीएसटी दर में दी जाएगी भारी छूट
जीएसटी काउंसिल ने ई-व्हीकल यानी इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगने वाले 12 फीसदी जीएसटी दर को घटाकर 5 फीसदी करने का फैसला किया है. साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जर पर लगने वाले 18 फीसदी जीएसटी दर को घटाकर 5 फीसदी करने का निर्णय लिया गया है. 1 अगस्त से इसे लागू किया जाएगा.
नई दिल्ली: आनेवाले समय में अगर आप कोई इलेक्ट्रिक वाहन (Electrical Vehicle) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके फायदे की हो सकती है. दरअसल, जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर एक बड़ा फैसला किया है, जिससे वाहन खरीदने वालों को फायदा मिलेगा. जीएसटी काउंसिल की 36वीं बैठक में ई-व्हीकल यानी इलेक्ट्रिक वाहनों (Electrical Vehicle) पर लगने वाले 12 फीसदी जीएसटी दर (GST Rate) को घटाकर 5 फीसदी करने का फैसला किया गया है. आगामी एक अगस्त से लोग इसका लाभ उठा सकेंगे. सिर्फ वाहनों पर ही नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जर पर लगने वाले 18 फीसदी जीएसटी दर को भी घटाकर 5 फीसदी करने का निर्णय लिया गया है.
दरअसल, पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों और प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट कर रही है. इसी के मद्देनजर वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की जीएसटी काउंसिल ने इन वाहनों पर टैक्स रेट को कम करने का फैसला किया है.
इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगने वाले जीएसटी दर में कटौती-
शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया है. हालांकि इससे पहले 21 जून को हुई जीएसटी काउंसिल की 35वीं बैठक में ई-वाहनों पर जीएसटी कटौती का मुद्दा फिटमेंट कमेटी को भेजा गया था, जिसके बाद इस कमेटी ने टैक्स घटाने के मुद्दे पर अपनी सहमति दी थी. यह भी पढ़ें: जीएसटी परिषद की बैठक 20 जून को, दरों में कमी की उम्मीद
गौरतलब है कि ई- वाहनों को बढ़ावा देने के लिए इन वाहनों को फ्री पार्किंग मुहैया कराने और टोल टैक्स फ्री करने की दिशा में भी सरकार काम कर रही है. इससे पहले 5 जुलाई को पेश हुए आम बजट में वित्त मंत्री ने ई-वाहन लेने पर 1.5 लाख रुपए की छूट देने का भी ऐलान किया था.