Gorakhpur Railway Station: रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोरी करनेवाली गैंग का जीआरपी ने किया पर्दाफाश, 5 लड़को से 47 एंड्राइड फ़ोन किए जब्त
Credit -Pixabay Wikimedia Commons

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने चार लड़को को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को 47 एंड्राइड फ़ोन मिले है. जिनकी कीमत 11 लाख रुपये है. जीआरपी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए इस गैंग का पर्दाफाश किया है. इसमें एक किंगपिन की भी गिरफ्तारी हुई है. पूरी जानकारी इस प्रकार है, गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीम गश्त पर थी. इसी दौरान 5 लड़के प्लेटफ़ॉर्म नंबर एक पर दिखाई दिए.

जीआरपी को देखकर सभी लड़के घबरा गए, इन लड़को को देखकर जीआरपी को भी शक हुआ. इसके बाद जीआरपी ने इनसे कुछ सवाल किए, लेकिन किसी भी तरह का कोई भी संतोषजनक जवाब ये लड़के जीआरपी को नहीं दे पाएं. जब जीआरपी पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो इनके पास से 47 एंड्राइड फ़ोन मिले. पुलिस ने आरोपियों समेत सभी फोन जब्त किए है. ये भी पढ़े :Sikkim: लाचुंग से 15 और पर्यटक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाये गए, मंगन में स्कूल बंद करने के निर्देश

बताया जा रहा है की गैंग के चार सदस्य ये झारखंड के है और एक मेम्बर गोरखपुर का है.गोरखपुर के स्थानीय ऑटोचालक की मदद से मोबाइल चोरो की ये गैंग शहर में घुमती थी और लोगों के मोबाइल चुराती थी. बताया रहा है की ये गैंग के लोग सभी चोरी किए हुए मोबाइल बंगाल और झारखंड में जाकर बेचते थे. ऐसी जानकारी पुलिस ने दी है.

इसपर रेलवे के एसपी डॉ. अवधेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की , 5 माह पहले इस गैंग के लोग मोबाइल चोरी के आरोप में जेल गए थे. लेकिन जेल से छुटने के बाद वो फिर से इसी काम में लग गए. उन्होंने बताया की आरोपियों के पास से पिछले आठ दिनों में चोरी किए हुए मोबाइल बरामद हुए है.