जम्मू (Jammu) शहर के बीचों-बीच स्थित भीड़-भाड़ वाले बस स्टैंड (Bus Stand) पर गुरुवार को ग्रेनेड (Grenade) से किए गए जबर्दस्त धमाके (Blast) में एक की मौत हो गई है तो वहीं 32 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एम. के. सिन्हा ने बताया कि विस्फोट के बाद बी. सी. रोड के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई और ग्रेनेड फेंकने वाले को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है. तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने वाले सिन्हा ने कहा कि प्रारंभिक जांच से लगता है कि किसी ने ग्रेनेड फेंका है.
घटना में घायल हुए लोगों को गवनर्मेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में बस स्टैंड पर खड़ी सरकारी बस के आगे के शीशे टूट गए. पिछले साल मई से लेकर अब तक बस स्टैंड इलाके में आतंकवादियों की तरफ से ग्रेनेड के जरिए किया गया यह तीसरा हमला है. यह भी पढ़ें- केरल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में माओवादी नेता सीपी जलील को किया ढेर
#UPDATE: One person injured in grenade explosion at Jammu bus-stand succumbs to injuries. https://t.co/M0GTPWvkFy
— ANI (@ANI) March 7, 2019
J&K: Blast at Jammu bus stand. Injured admitted to hospital. Area has been cordoned off by security personnel pic.twitter.com/utO7RX0GOp
— ANI (@ANI) March 7, 2019
इससे पहले पुलवामा के अवंतीपुरा में 3 मार्च को विस्फोट होने की खबर आई थी. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी. वहीं, पुलवामा में ही फरवरी महीने में एक ब्लास्ट में तकरीबन 12 बच्चे घायल हुए थे.