Greater Noida Mother-Son Commit Suicide: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की Ace City सोसाइटी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 37 वर्षीय महिला ने अपने उसके 11 साल के बेटे संग 13वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या (Noida Sucide Case) कर ली. घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा है और परिवार गहरे सदमे में है. पुलिस के अनुसार, यह हादसा शनिवार सुबह करीब 10 बजे हुआ. महिला का पति एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) है, जो हादसे के वक्त घर के दूसरे कमरे में था. अचानक जब उसे चीख सुनाई दी, तो वह दौड़कर बाहर आया. उसने देखा कि उसकी पत्नी और उसका बेटा नीचे जमीन पर पड़े थे.
घटना की सूचना के बाद पुलिस (Noida Police) के साथ मेडिकल टीम मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
ये भी पढें: VIDEO: नोएडा के बेलमोंट होटल में लगी भीषण आग, लपटें देखकर लोगों में मची अफरा-तफरी; दमकल की टीम मौके पर मौजूद
महिला ने सुसाइड नोट में क्या लिखा?
जांच में पता चला है कि बच्चा लंबे समय से न्यूरोलॉजिकल बीमारी (Neurological Disease) से पीड़ित था और दवाइयों पर निर्भर था. उसने पढ़ाई भी छोड़ दी थी और उसकी मां उसका पूरा ध्यान रखती थी. पुलिस को घर से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी मिला, जिसमें महिला ने साफ तौर पर लिखा है कि उसकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए.
महिला ने पति से क्यों मांगी माफी?
नोट में उसने अपने पति से माफी मांगी है और लिखा है कि वह और उसका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहना चाहते और किसी के सिर का बोझ बनकर नहीं रह सकते हैं. महिला ने साफ कहा कि यह उसका अपना फैसला है और परिवार पर किसी भी तरह का दोष नहीं डाला जाना चाहिए.
मानसिक रूप से तनावग्रस्त थी 'मां'
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि पिता ने मां से बेटे को दवा देने को कहा. दवा देने के बाद मां उसे बालकनी में ले गई और कुछ मिनट बाद दोनों ने छलांग लगा दी. पड़ोसियों ने बताया कि बच्चा लंबे समय से बीमार था और लगातार दवाइयां ले रहा था. वह स्कूल भी नहीं जाता था. ऐसे में मां मानसिक रूप से तनावग्रस्त हो गई थी.
सुसाइड नोट की हो रही है जांच
फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सुसाइड नोट की Handwriting Expert से जांच कराई जा रही है ताकि किसी तरह का संदेह न रहे. साथ ही, परिवार और समाज के अन्य लोगों के बयान भी लिए जा रहे हैं.
आत्महत्या रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर:
टेली मानस (स्वास्थ्य मंत्रालय) – 14416 या 1800 891 4416; निमहंस – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; पीक माइंड – 080-456 87786; वंद्रेवाला फाउंडेशन – 9999 666 555; अर्पिता आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन – 080-23655557; आईकॉल – 022-25521111 और 9152987821; सीओओजे मेंटल हेल्थ फाउंडेशन (सीओओजे) – 0832-2252525।
आसरा (मुंबई) 022-27546669, स्नेहा (चेन्नई) 044-24640050, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, कूज (गोवा) 0832- 2252525, जीवन (जमशेदपुर) 065-76453841, प्रतीक्षा (कोच्चि) 048-42448830, मैत्री (कोच्चि) 0484-2540530, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)













QuickLY