VIDEO: ढोल-नगाड़े, घोड़े और गुलदस्तों के साथ विदाई, ट्रांसफर हुए इंस्पेक्टर को जनता ने दिया शाही सम्मान

देवरिया, उत्तर प्रदेश: आमतौर पर पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर को एक औपचारिक प्रक्रिया माना जाता है, लेकिन देवरिया जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिला. यहां के थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह जब छह महीने की सेवा के बाद ट्रांसफर होकर जा रहे थे, तो स्थानीय लोगों ने उन्हें शाही अंदाज में विदाई दी.

ढोल-नगाड़ों की गूंज, सजी-धजी बग्घियां, सिर पर सजाई गई पगड़ी और फूलों की वर्षा के साथ निकाली गई विदाई यात्रा ने पूरे क्षेत्र में माहौल को भावुक कर दिया. सोशल मीडिया पर इस विदाई समारोह के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें स्थानीय लोग श्री सिंह को माला पहनाते और सम्मानित करते नजर आ रहे हैं.

एक वीडियो में लोग सजे हुए घोड़ों पर बैठकर जुलूस निकालते दिख रहे हैं, जबकि एक अन्य क्लिप में किसी ने अपनी पगड़ी उतारकर विनोद सिंह के सिर पर रख दी. यह सब देखकर साफ था कि वह सिर्फ एक पुलिस अफसर नहीं, बल्कि जनता के बीच अपनेपन और भरोसे का प्रतीक बन चुके थे.

श्री सिंह की कार्यशैली ने उन्हें क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय बना दिया था. कुछ दिन पहले ही उन्होंने थाने के सभी हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की परेड कराई थी, जिससे क्षेत्र में अपराधियों के बीच खौफ फैल गया था. उस घटना का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.

इतना ही नहीं, इंस्पेक्टर सिंह ने सामाजिक कार्यों में भी अहम भूमिका निभाई थी. एक मामले में, जब एक महिला के पिता का गुर्दा फेल हो गया था और उसकी शादी अटक गई थी, तब श्री सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से उस युवती की शादी करवाई. इस तरह की कई घटनाओं ने उन्हें जनता के दिलों में खास जगह दिलाई.

श्री सिंह की विदाई के दौरान कई स्थानीय लोग भावुक भी हो गए. यह दृश्य साबित करता है कि जब एक पुलिस अधिकारी ईमानदारी, संवेदनशीलता और जनता से जुड़ाव के साथ काम करता है, तो वह सिर्फ कानून का रक्षक नहीं, बल्कि समाज का अभिन्न हिस्सा बन जाता है.