मुंबई: मुंबई बम धमाकों का आरोपाी माफिया डॅान दाऊद इब्राहिम कभी अपराध की दुनिया में राज करता था.उसके एक इशारे पर लोग कांप जाते थे. मुंबई में एक-एक करके जिस तरह से उसकी संपत्ति नीलाम हो रही है. उससे साफ जाहिर हो रहा है कि मुंबई में उसका और उसके परिवार का का खौफ अब खत्म हो गया है. खबरों के मुताबिक मुंबई के भिंड़ी बाजार पाकमोदिया स्ट्रीट इलाके में स्थित उसकी मसुला नाम की बिल्डिंग में तीन प्रॉपर्टी है. जिस प्रॅापर्टी को केंद्रीय वित्त मंत्रालय 'स्मग्लर्स एंड फोरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (संपत्ति जब्ती) कानून (Safema) के तहत 9 अगस्त कोई बी चव्हाण हाल में नीलाम करने वाली है. जिसका समय सुबह 10 से 12 बजे के बीच रखा गया है.
नीलाम के लिए वित्त मंत्रालय अखबारों में नोटिस भी दिया है. जिसमें कहा गया है कि यह सम्पत्ति मुंबई के भिंडी बाजार में है. जिसकी किमत 79.43 लाख रुपए लगाई गई है. निलामी में भाग लेने वालों के लिए शर्त रखी गई है कि 25 लाख रुपया 6 अगस्त तक जमा करके नीलाम में भाग ले सकते है.
नीलाम का जगह वाय बी चव्हाण हाल में सुबह 10 से 12 बजे के बीच रखा गया है.पिछले साल भी दाऊद की तीन संपत्तियां नीलाम के लिये रखी गयी थीं उन्हें सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट ने 11.50 करोड़ रुपए में खरीदा था.
गौरतलब हो कि माफिया डॅान दाऊद इब्राहिम 1993 मुंबई बम धमाकों को आरोपी है. उसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी है.निलाम होने वाली इन सम्पतियों को लेकर उसके भाई ने प्रवर्तन निदेशालय और अन्य एजेंसियों के संपत्ति को नीलाम नही करने को लेकर चुनौति दिया था. जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था.