करतारपुर कॉरिडोर बनाने के मोदी सरकार के फैसले से पाकिस्तान भी खुश, जल्द देगा अच्छी खबर
गुरु नानक देव की 550वीं (प्रकाशोत्सव) जयंती पर केंद्र की मोदी सरकार ने सिख श्रद्धालुओं को एक बड़ी सौगात दी है. केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर कॉरिडोर को खोला जाएगा.
नई दिल्ली: गुरु नानक देव की 550वीं (प्रकाशोत्सव) जयंती पर केंद्र की मोदी सरकार ने सिख श्रद्धालुओं को एक बड़ी सौगात दी है. केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर कॉरिडोर को खोला जाएगा. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कैबिनेट ने ऐतिहासिक फैसले लेते हुए करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण और विकास की मंजूरी दे दी है. यह कॉरिडोर गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक बनाई जाएगी. इस कॉरिडोर से लोगों को करतारपुर साहिब जाने में मदद मिलेगी. साथ ही करतारपुर परियोजना आधुनिक सुविधाओं और केंद्र सरकार की फंडिंग के साथ लागू की जाएगी.
कैबिनेट की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "गुरुनानक देवजी ने करतारपुर साहब में अपने जीवन के 18 साल बिताए. यह भारत की सीमा से कुछ किलोमीटर अंदर पड़ोस की सीमा में है. यहां श्रद्धालु आते हैं. भारत की सीमा पर खड़े होकर दर्शन की सुविधा है. कैबिनेट ने फैसला किया है कि डेरा बाबा नानक जो गुरुदासपुर में है, वहां से लेकर इंटरनैशनल बॉर्डर तक एक करतारपुर कॉरिडोर बनाया जाएगा. यह वैसा ही होगा, जैसे कोई बहुत बड़ा धार्मिक स्थल होता है."
इसके अलावा पाकिस्तान सरकार से अपील की जाएगी वह अपने क्षेत्र के हिस्से में इसके लिए सुविधाएं बढ़ाएं. सरकार ने इसके अलावा ये भी फैसला किया है कि पंजाब के कपूरथला जिले में आने वाले सुल्तानपुर लोधी शहर को स्मार्ट सिटी के तौर पर डेवलप किया जाएगा. इस शहर को 'पिंड बाबे नानक दा' के नाम से जाना जाएगा.
पकिस्तान भी जल्द देगा अच्छी खबर
बता दें कि पाकिस्तान भी इस महीने के अंत से ही कॉरिडोर बनाना शुरू कर देगा. इमरान खान खुद इसकी शुरुआत करेंगे. हालांकि, इसकी तारीख तय नहीं हुई है. कॉरिडोर 2019 तक पूरा हो सकता है. पाकिस्तान सरकार की ओर से भारत सरकार के फैसले का स्वागत किया गया है.
गौरतलब है कि करतापुर साहिब कॉरिडोर को लेकर काफी समय से मामला गरमाया है. सिख संगठन इसे लेकर कई बार केंद्र और राज्य सरकार से गुहार लगा चुके हैं. नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान दौरे के बाद से मुद्दे पर सियासी गर्मा-गर्मी जारी थी. बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू पिछले दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में गए थे. वहां से लौटने के बाद सिद्धू ने कहा था कि पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष ने उन्हें बताया कि गुरु नानकदेव के 550वें प्रकाशोत्सव पर पाक श्री करतारपुर साहिब मार्ग खोलने पर विचार कर रहा है.