एयर इंडिया विनिवेश के विकल्पों की दोबारा समीक्षा करेगी केंद्र सरकार
केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि वह एयर इंडिया के विनिवेश के विकल्पों की समीक्षा करेगी. एयर इंडिया की हिस्सेदारी बेचने के लिए हाल ही में शुरू की गई रुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रण की प्रक्रिया वापस ले ली गई है और सरकार इसकी जगह अन्य विकल्पों पर विचार करेगी.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि वह एयर इंडिया के विनिवेश के विकल्पों की समीक्षा करेगी. एयर इंडिया की हिस्सेदारी बेचने के लिए हाल ही में शुरू की गई रुचि की अभिव्यक्ति (एक्सप्रेशन ऑफ इंटेरेस्ट-ईओआई) आमंत्रण की प्रक्रिया वापस ले ली गई है और सरकार इसकी जगह अन्य विकल्पों पर विचार करेगी.
गौरतलब है कि ईओआई प्रक्रिया के दौरान सरकार को कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ था. हालांकि सरकार ने स्पष्ट कहा है कि वह एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश को लेकर अब भी प्रतिबद्ध है और इसके अन्य विकल्पों की समीक्षा कर रही है.
बता दें कि एयरलाइन के विनिवेश के लिए प्रस्ताव की समय सीमा समाप्त हो गई मगर कोई बोली लगाने वाला आगे नहीं आए. वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइन का सरकार विनिवेश करना चाहती थी. सरकार ने एक मई को बोली प्राप्त करने की अंतिम तारीख 14 मई से बढ़ाकर 31 मई कर दी थी.
28 मार्च को जारी ज्ञापन के अनुसार बोली जीतने वाली कंपनी को कम से कम तीन साल तक एयरलाइन में निवेश करना ही होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर इंडिया मार्च 2017 के अंत तक लगभग 48,000 करोड़ रुपये के भारी भरकम कर्ज के बोझ में चल रही थी.