US Bridge Collapse Update: 'जहाज के चालक दल हीरो हैं, उन्होंने सैकड़ों लोगों की जान बचाई' बाल्टीमोर पुल हादसे पर गवर्नर वेस मूर ने की भारतीयों की तारीफ- VIDEO

अमेरिका के बाल्टीमोर में बीते मंगलवार को कंटेनर जहाज के टकराने से फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज धराशायी हो गया था. शिप मैनेजमेंट कंपनी सिनर्जी मरीन ग्रुप ने बताया कि कंटेनर जहाज पर चालक दल के सभी 22 सदस्य भारतीय थे.

Photo- ANI

US Bridge Collapse Update: अमेरिका के बाल्टीमोर में बीते मंगलवार को कंटेनर जहाज के टकराने से फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज धराशायी हो गया था. शिप मैनेजमेंट कंपनी सिनर्जी मरीन ग्रुप ने बताया कि कंटेनर जहाज पर चालक दल के सभी 22 सदस्य भारतीय थे. दो पायलटों सहित चालक दल के सभी सदस्यों का पता लगा लिया गया है. फिलहाल, किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.

इस घटना की सटीक कारण का पता अभी तक नहीं चल सका है. चालक दल के सभी सदस्यों से हादसे को लेकर जवाब मांगा गया है. हादसे की जांच की तैयारी है.

ये भी पढ़ें: Francis Scott Bridge Collapses: अमेरिका के बाल्टीमोर में बड़ा हादसा, मालवाहक जहाज टकराने से टूटा ‘फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज’ देखें भयानक VIDEO

हादसे को लेकर मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर ने कहा कि चालक दल से सभी सदस्य हीरो हैं. उन्होंने सैकड़ों लोगों की जान बचाई है. क्योंकि,  जहाज 8 समुद्री मील (14 किमी/घंटे) की स्पीड से आगे बढ़ रहा था. जहाज के खंभे से टकराने से पहले ही क्रू मेंबर्स द्वारा चेतावनी संदेश जारी किया गया था.  इससे यातायात सीमित करने में मदद मिली और कई लोगों की जान बचा ली गई.

'जहाज के चालक दल हीरो हैं'

शिपिंग कंपनी ने बताया कि हादसे का शिकार हुई जहाज का नाम डाली' था. यह ग्रेस ओशन पीटीई लिमिटेड के तहत रजिस्टर्ड था. इस मालवाहक जहाज में भारी मात्रा में कंटेनर लदा हुआ था. यह हादसा तब हुआ जब पुल पर निर्माण कार्य चल रहा था. इस घटना के बाद 8 मजदूर नदी में गिर गए थे. इनमें से 2 को बचा लिया गया है, जबकि 6 लोग अभी भी लापता हैं.

Share Now

\