कर्नाटक में 15 जुलाई से खुलेंगे सरकार के प्रशिक्षण संस्थान, केंद्र और राज्य सरकार ने दी अनुमति
अनलॉक-2.0 के बीच कर्नाटक में केंद्र और राज्य सरकार के सभी प्रशिक्षण संस्थान 15 जुलाई से खुल जाएंगे. राज्य में स्कूल, कॉलेज एवं अन्य शैक्षिक संस्थान हालां कि 31 जुलाई तक बंद रहेंगे. सरकार ऑनलाइन शिक्षण के विकल्प पर भी विचार कर रही है.
बेंगलुरू, 2 जुलाई: अनलॉक-2.0 (Unlock-2.0) के बीच कर्नाटक (Karnataka) में केंद्र और राज्य सरकार के सभी प्रशिक्षण संस्थान 15 जुलाई से खुल जाएंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी बुधवार को दी. मुख्य सचिव टी.एम. विजय भास्कर ने कहा, "केंद्र और राज्य सरकार के सभी प्रशिक्षण संस्थानों के 15 जुलाई से संचालन की अनुमति दे दी गई है."
इन संस्थानों का संचालन शुरू होने से पहले हालांकि इनके लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. ये दिशा-निर्देश कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक: चरवाहे में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने के बाद 47 बकरियों को किया गया क्वारेंटाइन
राज्य में स्कूल, कॉलेज एवं अन्य शैक्षिक संस्थान हालां कि 31 जुलाई तक बंद रहेंगे. सरकार ऑनलाइन शिक्षण के विकल्प पर भी विचार कर रही है.