सरकारी स्कूल के बच्चे पेरिस से फ्रेंच भाषा का कोर्स कर लौटे वापस, सीएम आतिशी और मनीष सिसोदिया ने की मुलाकात

दिल्ली के सरकारी स्कूल के 30 बच्चे पेरिस गए थे और वहां पर उन्होंने फ्रेंच भाषा में एडवांस कोर्स कंप्लीट किया. जब वह वापस दिल्ली लौटे तो उनसे शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुलाकात की और बच्चों की हौसला अफजाई की.

(Photo Credits Twitter AAP)

नई दिल्ली, 13 दिसंबर : दिल्ली के सरकारी स्कूल के 30 बच्चे पेरिस गए थे और वहां पर उन्होंने फ्रेंच भाषा में एडवांस कोर्स कंप्लीट किया. जब वह वापस दिल्ली लौटे तो उनसे शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुलाकात की और बच्चों की हौसला अफजाई की.

दिल्ली सरकार की तरफ से जानकारी साझा की गई है कि आज मुख्यमंत्री आतिशी और मनीष सिसोदिया ने पेरिस जाकर फ्रेंच भाषा का एडवांस कोर्स करके लौटे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स से मुलाकात की है. दिल्ली सरकार गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सभी मौक़े दे रही है, जिससे वह बेहतरीन शिक्षा प्राप्त करके अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन कर सकें. यह भी पढ़ें : मोदी ने प्रयागराज में संगम तट पर, अक्षय वट वृक्ष स्‍थल, हनुमान मंदिर में पूजा की

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी जानकारी साझा करते हुए कहा, "दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 30 बच्चे फ़्रेंच भाषा का एडवांस कोर्स करने के लिए पेरिस गए थे. मनीष सिसोदिया के साथ इन बच्चों से मिलना हुआ. कभी सोचा था? एक ग़रीब परिवार का बच्चा विदेश जाकर पढ़ाई करेगा? ये सिर्फ़ एक सपना नहीं, बल्कि उन लाखों उम्मीदों की जीत है जो अब तक पैसों के अभाव में दबा दी जाती थी. हमने ये साबित कर दिया कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए भी आसमान की कोई सीमा नहीं. दिल्ली का हर बच्चा अब बराबरी के मौके पा रहा है. यही दिल्ली की शिक्षा क्रांति है. ये क्रांति जारी रहेगी."

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी में मनीष सिसोदिया को शिक्षा में क्रांति का जनक कहा जाता है. आम आदमी पार्टी के सभी नेता मनीष सिसोदिया को शिक्षा क्षेत्र में किए गए बदलाव और विकास को लेकर उनकी काफी ज्यादा सराहना करते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\