मप्र में सरकारी कार्यक्रमों की शुरुआत अब बेटी पूजन से

मध्य प्रदेश में अब सरकारी कार्यक्रमों की शुरुआत बेटी पूजन से हेागी. इस संदर्भ में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किए हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

भोपाल, 25 दिसंबर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब सरकारी कार्यक्रमों की शुरुआत बेटी पूजन से हेागी. इस संदर्भ में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव डी.के. नागेंद्र (DK Nagendra) द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि अब सभी शासकीय कार्यक्रम बेटियों की पूजा से आरंभ किए जाएंगे.

राज्य शासन ने यह निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की 15 अगस्त 2020 को की गयी घोषणा के संदर्भ में लिया है.

यह भी पढ़े:  बंगाल सरकार के ‘दुआरे सरकार’ कार्यक्रम की सफलता भाजपा नेताओं को चुभ रही: तृणमूल कांग्रेस

शासन की ओर से समस्त विभागों एवं जिलों को उक्त निर्णय का कड़ाई से पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

Share Now

\