Lockdown 5.0: हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी कार्यालय और अधिकारियों को 100% अटेंडेंस की अनुमति दी
देश में कोरोना महामारी से लोगों का जीवन बेहाल है. इस बीच देश की आर्थिक अर्थव्यवस्था को बिगड़ता देख केंद्र सरकार ने राज्यों को लॉकडाउन में कुछ ढील दी है. सरकार द्वारा छुट मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी अपने अधीन कार्य करने वाले सभी कार्यालय और अधिकारियों को 100% अटेंडेंस की अनुमति दे दी है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी से लोगों का जीवन बेहाल है. इस बीच देश की आर्थिक अर्थव्यवस्था को बिगड़ता देख केंद्र सरकार ने राज्यों को लॉकडाउन में कुछ ढील दी है. सरकार द्वारा छुट मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी अपने अधीन कार्य करने वाले सभी कार्यालय और अधिकारियों को 100% अटेंडेंस की अनुमति दे दी है. इस दौरान लोग दो शिफ्ट में काम करेंगे. पहला शिफ्ट सुबह 10 से शाम 5 बजे तक और दूसरा शिफ्ट सुबह 10:30 से शाम 5:30 बजे तक चलेगा.
इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा ढील दिए जाने के बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार ने राज्य में 1 जून से चाय के बगानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को 100 प्रतिशत काम करने की अनुमति दी है. सिलीगुड़ी चाय नीलामी समिति के अध्यक्ष कमल तिवारी ने इस दौरान कहा, 'मैं इस फैसले की सराहना करता हूं. इस फैसले से कई लोगों को रोजगार मिलेगा. उत्पादन में वृद्धि होगी.'
यह भी पढ़ें- वैश्विक सहयोग के साथ ही होगा कोरोना वायरस महामारी का अंत, सभी देशों को मिल-जुलकर करना होगा प्रयास
बता दें कि तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण ने पूरे भारत को अपनी चपेट में ले लिया है. हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार यानि आज कोरोना के सबसे अधिक 8,380 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 193 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,82,143 गई है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 89,995 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 5,164 मरीजों की मौत हो गई है और 86,984 लोग ठीक हो चुके हैं.