‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने रेफ्रिजरेंट्स वाले AC के आयात पर लगाया बैन

केंद्र सरकार ने ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए रेफ्रिजरेंट्स के साथ एयर कंडीशनर्स के आयात को बैन कर दिया है. भारत ने गुरुवार को एयर कंडीशनर के आयात पर रोक लगाते हुए उनके आयात को मुफ्त की श्रेणी से हटा दिया है.

एसी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए रेफ्रिजरेंट्स के साथ एयर कंडीशनर्स के आयात को बैन कर दिया है. भारत ने गुरुवार को एयर कंडीशनर के आयात पर रोक लगाते हुए उनके आयात को मुफ्त की श्रेणी से हटा दिया है. विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा कि रेफ्रिजरेंट्स वाले एयर कंडीशनरों की आयात नीति में बदलाव करते हुए उसे ‘फ्री’ से 'निषिद्ध' किया गया है. दस बड़े व्यापारिक भागीदारों के साथ आयात 21 अरब डालर,निर्यात 17 अरब डालर की वृद्धि की गुंजाइश

घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी सामान के आयात में कमी लाने के केंद्र सरकार ने प्रशीतक (रेफ्रिजरेंट्स) के साथ एयर कंडीशनर के आयात पर पाबंदी लगा दी है. डीजीएफटी (DGFT) ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘प्रशीतक के साथ एयर कंडीशनर के आयात को लेकर नीति संशोधित की गयी है. इसके तहत इसे मुक्त श्रेणी से हटाकर प्रतिबंधात्मक सूची में डाला गया है.’’

सरकार घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी सामानों के आयात में कमी लाने के लिये कदम उठा रही है. इससे पहले, जून में सरकार ने कार, बसों और मोटरसाइकिल में उपयोग होने वाले नये न्यूमैटिक टायर के आयात पर पाबंदी लगायी थी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, चीन (China) और थाईलैंड (Thailand) भारत में एयरकंडिशनर्स के शीर्ष निर्यातक हैं. भारत में लगभग 90 फीसदी एयरकंडिशनर्स आयात इन्ही दोनों देशों से होते है.

Share Now

\