TikTok वीडियो के लिए गोरखपुर में 2 लड़कों ने नदी में लगाई छलांग, एक को बचाया गया
टिक टॉक सोशल मीडिया ऐप (Photo Credits: Wiki Commons)

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) के देवरिया में लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग एप टिक-टॉक (TikTok) के लिए वीडियो बनाने के दौरान दो युवकों ने नदी में छलांग लगा दी. हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने एक युवक को तो बचा लिया, जबकि दूसरे युवक का देर शाम तक पता नहीं चल पाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दानिश (18) अपने दोस्त आशिक (19) के साथ नदावर पुल पर घूमने के लिए गया हुआ था. वहां पर कई लोग मोबाइल से टिक-टॉक वीडियो बना रहे थे. इस बीच, दानिश और आशिक ने भी टिक-टॉक वीडियो बनाने का सोचा और फिर पहले दानिश पुल की रेलिंग पर चढ़ा और नदी में कूद गया. इस दौरान आशिक उसका मोबाइल से वीडियो बनाता रहा.

हालांकि बाद मेंआशिक भी नदी में कूद गया. पुलिस ने बताया कि गोताखोर आशिक के शव को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि औरंगाबाद का निवासी दानिश अपने रिश्तेदारों के पास आया था और इलाके के ऑटो रिक्शा चालक आशिक से उसकी दोस्ती हो गई थी. यह भी पढ़ें- TikTok की लत बनी मौत की वजह! महाराष्ट्र के शिरडी में टिकटॉक वीडियो बनाते वक्त युवक की ऐसे गई जान

बता दें कि टिक-टॉक के लिए वीडियो बनाने के चक्कर में होने वाले हादसों से जुड़ी खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. इससे पहले कर्नाटक के तुमकुरू जिले में 18 जून को स्कूल के मैदान में टिक-टॉक वीडियो वीडियो के लिए स्टंट करने के दौरान एक शख्स बुरी तरह से जख्मी हो गया था. बाद में बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में इलाज के दौरान उसका निधन हो गया.