लखनऊ: तीमारदार से मारपीट के मामले में अपने 13 साथियों पर गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज होने से नाराज गोरखपुर मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टरों की आज शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गयीं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिव कुमार नामक व्यक्ति की तहरीर पर मेडिकल कालेज के 13 जूनियर डाक्टरों के खिलाफ गत 15 सितम्बर को हत्या के प्रयास, लूट तथा मारपीट समेत कई गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया.
कुमार का आरोप है कि वह गत 10 सितम्बर को अपनी बीमार चाची चंद्रावती के तीमारदार के तौर पर मेडिकल कालेज आया था. उसने जब जूनियर डाक्टरों से अपनी चाची की खराब होती तबीयत की शिकायत की तो उनमें से पांच-छह लोगों ने उसे, उसके रिश्तेदार सुमित कुमार और एक अन्य तीमारदार अभिषेक मणि त्रिपाठी को लोहे की छड़ से बुरी तरह पीटा. ये भी पढ़े: भड़काऊ भाषण: यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस, पूछा सीएम योगी पर मुकदमा क्यों न चले?
इधर, अपने साथियों पर मामला दर्ज किये जाने की खबर मिलने पर मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टरों ने आज अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। इससे स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गयीं और मरीजों तथा उनके तीमारदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ये भी पढ़े: CM योगी आदित्यनाथ ने मोहर्रम व गणेश चतुर्थी को लेकर दिया बड़ा निर्देश…
जूनियर डाक्टरों ने प्राचार्य गणेश कुमार का घेराव भी किया. कुमार ने उन्हें समझाते हुए काम पर लौटने की गुजारिश की. जूनियर डाक्टरों ने मामले से ‘हत्या के प्रयास‘ का आरोप हटाने की मांग की.बहरहाल, जूनियर डाक्टरों की हड़ताल जारी है.