Spring Season Google Doodle: खास डूडल के जरिए गूगल मना रहा है वसंत के मौसम की शुरुआत का जश्न
वसंत के मौसम की शुरुआत पर गूगल ने बनाया खास डूडल (Photo Credits: Google)

Spring Season Google Doodle: सर्च इंजिन गूगल (Search Engine Google) खास मौकों पर स्पेशल डूडल (Special Doodle) बनाकर उस दिन को सेलिब्रेट करता है. इसी कड़ी में गुरुवार को गूगल ने एक शानदार डूडल वसंत के मौसम (Spring Season) की शुरुआत को समर्पित किया है और इस खास डूडल के जरिए वसंत के मौसम की शुरुआत का जश्न मना रहा है. गूगल ने जो डूडल (Goodle Doodle) बनाया है उसमें एक पैराशूट नीले आसमान में उड़ता दिखाई दे रहा है, जो वसंत यानी नए मौसम की शुरुआत का प्रतिनिधित्व कर रहा है. मौसम विज्ञान के अनुसार, वसंत के मौसम की शुरुआत 19 मार्च से हो गई है. हालांकि मौसम में परिवर्तन समय और स्थान के आधार पर अलग-अलग होता है.

वसंत का मौसम बड़ा सुहाना होता है, इसमें पेड़ों की शाखाओं पर नई पत्तियां और नई कलियां खिलती हैं. इसी मौसम में प्रकृति का नजरा सबसे सुंदर नजर आता है. इसी मौसम में किसान और बागवान अपने खेतों और बागों में बीज बोते हैं. वसंत के मौसम के बाद धीरे-धीरे तापमान बढ़ने लगता है और फिर उमस भरी गर्मी पड़ने लगती है.

चार मौसमों में वसंत ऋतु को सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि यह कड़ाके की ठंड के बाद और गर्मियों के मौसम से पहले अपने साथ वसंत की बहार लेकर आता है. आमतौर पर खगोलीय परिभाषा के अनुसार, वसंत विषुव (Spring Equinox) और ग्रीष्म संक्रांति (Summer Solstice) के बीच की अवधि को वसंत का मौसम कहा जाता है. इसे सूर्य की ओर पृथ्वी के झुकाव के कोण द्वारा परिभाषित किया गया है. यह भी पढ़ें: Leap Day 2020 Google Doodle: खास डूडल बनाकर गूगल सेलिब्रेट कर रहा है यह दिन, जानें क्या होता है लीप ईयर और कब मनाया गया था पहली बार

इस मौसम के दौरान दिन और रात लगभग बराबर होते हैं. दरअसल, दो विषुव होते हैं एक वसंत में और एक पतझड़ में. उत्तरी गोलार्ध में 20 मार्च के आसपास और दक्षिणी गोलार्ध में 22 सितंबर के आसपास वसंत या विषुव आता है.

गौरतलब है कि वसंत का मौसम दो बार मनाया जाता है. पहला समय 21 जून के आसपास का होता है. उत्तरी गोलार्ध में वसंत का मौसम तब मनाया जाता है जब उत्तरी ध्रुव गर्मियों की संक्रांति के दौरान सूर्य की ओर झुका होता है. उधर, जब दक्षिणी गोलार्ध में 21 दिसंबर के आसपास सूर्य दक्षिणी ध्रुव के करीब होता है, तब वसंत मनाया जाता है. खगोल शास्त्र के अनुसार, उत्तरी गोलार्ध में वसंत 21 मार्च से 21 जून तक चलता है, जबकि दक्षिणी गोलार्ध में यह 21 सितंबर से 21 दिसंबर तक चलता है. हालांकि वसंत के आगमन की तिथियों साल दर साल थोड़ा बदलाव देखा जाता है.