Good News!!! बंपर बढ़ोतरी के बाद कम होने लगे हैं प्याज के दाम, आम आदमी को मिलेगी राहत
प्याज के लिए आंसू बहाती जनता के लिए इस बीच एक अच्छी खबर आई है. महाराष्ट्र की जनता को प्याज की आसमान छूती कीमतों से राहत मिलने वाली है. सोमवार को महाराष्ट्र के थोक बाजार और खुदरा बाजार में एक साथ प्याज का स्टॉक पहुंचने से इसके भाव में कमी आई है.
देशभर में प्याज के दाम जनता को रूला रहे हैं. बीते कुछ महीनों से प्याज की कीमतों में लगातार आ रही तेजी से जनता की थाली से प्याज को गायब कर दिया है. बाजारों और सब्जी मंडियों में 120 से 150 रूपये किलो के भाव से प्याज बिक रहा है. प्याज के लिए आंसू बहाती जनता के लिए इस बीच एक अच्छी खबर आई है. महाराष्ट्र की जनता को प्याज की आसमान छूती कीमतों से राहत मिलने वाली है. सोमवार को महाराष्ट्र के थोक बाजार और खुदरा बाजार में एक साथ प्याज का स्टॉक पहुंचने से इसके भाव में कमी आई है. जल्द ही लोगों तक सस्ता प्याज पहुंचना शुरू हो जाएगा. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार महाराष्ट्र के बाजारों में प्याज का बड़ा स्टॉक पहुंचने के बाद प्याज का थोक भाव कम हो गया है, अब रिटेल दामों में भी कमी आएगी.
थोक के दाम कम होने से जल्द ही रिटेल दामों में इसका असर देखने को मिलेगा. देशभर में प्याज का दाम 120 रुपए के आंकड़े को पार कर चुका था. अब उम्मीद है कि प्याज का बड़ा स्टॉक आने से फुटकर में भी इसके दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. धीरे-धीरे और स्टॉक आने से प्याज के दाम धीरे-धीरे नीचे आ जाएंगे.
आईएनएस के मुताबिक प्याज की जमाखोरी पर लगाम कसने के मकसद से केंद्र सरकार ने सोमवार को फिर खुदरा कारोबारियों के प्याज की स्टॉक लिमिट पांच टन से घटा कर दो टन कर दी. कोई भी खुदरा कारोबारी अब एक समय में अपने पास दो टन से प्याज प्याज नहीं रख पाएंगे. केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय द्वारा सोमवार को लिया गया यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा. एक आधारिक बयान में कहा गया कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से आग्रह किया गया है कि प्याज की जमाखोरी रोकने के लिए वे इस फैसले को सख्ती से लागू करें.