Mumbai Ring Roads: मुंबईवासियों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी छुटकारा! बस लेन के साथ शहर में 5 रिंग रोड बनाने की तैयारी
(Photo Credits WC)

 Mumbai Ring Roads: मुंबई में ट्रैफिक जाम से परेशान मुंबईवासियों के लिए खुशखबरी हैं. दिल्ली समेत कुछ राज्यों में रिंग रोड के तर्ज पर अब देश की आर्थिक राजधानी में मुंबई में भी इस तरह के रोड बनाने की तैयारी चल रही है. ताकि लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल सके. क्योंकि मुंबई में सुबह शाम लोगों को घंटों- घंटे ट्रैफिक जाम में फंसकर परेशान होना पड़ता हैं. जानकारी के अनुसार सबसे दक्षिणी हिस्से में आगामी ऑरेंज गेट सुरंग शामिल होगी, जो फ्रीवे को मरीन ड्राइव पर कोस्टल रोड से जोड़ेगी

शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या कम करने के लिए 5 रिंग रोड तो बनाया ही जायेगा. इसके साथ ही बसों से लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या को ख़त्म करने के लिए अलग से सरकार लेन भी बनाया जाएगा. दरअसल शहर में भीड़ कम करने और ठाणे, पालघर और अलीबाग जैसे पड़ोसी क्षेत्रों के साथ कनेक्टिविटी में सुधार करने के लिए सरकार की तरफ से MMRD ने यह फैसला लिया हैं. यह भी पढ़े: Mumbai Coastal Road: मुंबई कोस्टल रोड का दूसरा फेज खुला, मरीन ड्राइव से लेकर हाजी अली का सफ़र होगा सात मिनट में पूरा-Video

ये पांच रिंग रोड पुलों और सुरंगों के माध्यम से मौजूदा बुनियादी ढांचे जैसे कि ईस्टर्न फ्रीवे, WEH (वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे), और कोस्टल रोड से जुड़े होंगे. इनमें से तीन रिंग रोड दक्षिण मुंबई को उपनगरों से, मुंबई को ठाणे से और शहर को पालघर-अलीबाग से जुड़ेंगे.

जानकारी के अनुसार पांचवां  सबसे उत्तरी रिंग रोड, कुछ समय ले सकता है क्योंकि विरार-अलीबाग मल्टीमॉडल कॉरिडोर अभी भी योजना के चरण में है. इस योजना के पूरे होने से, मुंबई की सड़कों पर यातायात की भीड़ को कम करने और यात्रा की सुगमता बढ़ाने में मदद मिलेगी.

इन रास्तों से गुजरेगी ये सड़कें:

1-ईस्‍टर्न फ्रीवे: शहीद भगत सिंह रोड पर ऑरेंज गेट के पास से यह टनल शुरू होगी और मरीन ड्राइव पर कोस्‍टल रोड तक जाएगी. यह वर्ली को वर्ली-सेवरी लिंक रोड से जोड़ेगी, जो ईस्‍टर्न फ्रीवे और अटल सेतु का कनेक्‍शन होगा.

2-कोस्‍टल रोड-बांद्रा वर्ली सी-लिंक : यह रोड ईस्‍टर्न फ्रीवे पर घाटकोपर के पास बीकेसी को एससीएल आर से जोड़ेगी. इसके अलावा ईस्‍टर्न फ्रीवे को छेड़ा नगर-आनंद नगर तक बढ़ाया जाएगा.

3-बांद्रा वर्ली सी लिंक-बांद्रा वर्सोवा सी-लिंक : यह रिंग रोड वेस्‍टर्न एक्‍सप्रेस हाईवे को गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड से कनेक्‍ट करेगी. साथ ईस्‍टर्न फ्रीवे एक्‍सटेंशन को ईस्‍टर्न एक्‍सप्रेस हाईवे पर एरोली जंक्‍शन के पास जोड़ेगी.

4-बांद्रा वर्सोवा सी लिंक-दहिसर भयंदर: यह सड़क थाणे क्रीक एलिवेटेड रोड से निकलकर फाउंटेन जंक्‍शन फिर टनल और गैमुख को जोड़ेगी. यह ईस्‍टर्न एक्‍सप्रेस हाईवे से खारेगांव की तरफ जाने वाले थाणे कोस्‍टल रोड पर जुड़ती है. यहां 8 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड ईस्‍टर्न फ्रीवे एक्‍सटेंशन के जरिये घाटकोपर और साउथ मुंबई को जोड़ेगी.

5-विराग-अलीबाग कॉरीडोर: यह रोड एक्‍सप्रेसवे के जरिये नवघर और बलावली को जोड़ती है. 126 किलोमीटर की यह सड़क 8 से 14 लेन तक चौड़ी बनाई जाएगी.

जानें प्रोजेक्‍ट में कितने पैसे होंगे खर्च:

शहर में बनने वाले पांचों रिंग रोड के बारे में जानकारी देते हुए मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी के कमिश्‍नर संजय मुखर्जी ने बताया कि सरकार की तरफ से प्‍लान न सिर्फ मुंबई शहर के अंदर लोगों को सर्कुलर रोड उपलब्‍ध कराकर जाम से निजात दिलाया जाये. ताकि लोग बिना जाम के कहीं आ जा सके. मुखर्जी ने कहा कि  इस प्रोजेक्‍ट पर करीब 70 हजार करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है. इनमें से कई बसों के लिए डेडिकेटेड रोड होंगे, जिस पर जगह-जगह बस स्‍टॉप बनाए जाएंगे.

ट्रांसपोर्ट एक्टिविस्ट टीवी शेनॉय ने क्या कहा:

ट्रांसपोर्ट एक्टिविस्ट टीवी शेनॉय ने कहा कि  शहर में बनने वाले रिंग रोड को लेकर कहा कि  लोगों को आने वाले दिनों में इसका फायदा होगा.  लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि सड़क बुनियादी ढांचे के बीच इंटरकनेक्टिविटी की योजना की कमी है, जिससे बाधाएं पैदा होंगी.