उत्तर प्रदेश के एक पुलिस इंस्पेक्टर का एक ट्रैवलिंग टिकट परीक्षक (टीटीई) को धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. घटना रायबरेली की है, जहां एक टीटीई ने पुलिसकर्मी से टिकट मांगा. जानकारी के मुताबिक, पुलिस सब-इंस्पेक्टर ट्रेन के एसी कोच में बिना टिकट यात्रा कर रहे थे. चेकिंग के दौरान जब टीटीई ने टिकट मांगा तो इंस्पेक्टर भड़क गए. उन्होंने रेलवे कर्मचारी से बहस शुरू कर दी और उसे गोली मारने की धमकी भी दी. वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, "गोली मार दूंगा." घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी गई है. यह भी पढ़ें: Noida Shocker: बदमाशों ने एलएलबी छात्रा से किया छेड़छाड़, पीड़िता के भाई बहन को भी पीटा- देखें Video
देखें वीडियो:
UP: रायबरेली में ट्रेन के एसी कोच में दारोगा ने टीटीई को दी धमकी
ट्रेन के AC कोच में बिना टिकट यात्रा कर रहा था दारोगा
TTE के टिकट मांगने पर आग बबूला हुआ दारोगा सुरेश कुमार सिंह
वायरल वीडियो को लेकर स्टेशन के मुख्य टिकट निरीक्षक ने दी जानकारी#raebareli #UPPolice #viralvideo pic.twitter.com/2ii5ByOc3A
— Shailendra Singh (@ShailendraS97) November 1, 2023













QuickLY