'चुन-चुन कर मारेंगे...' गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ने दी धमकी, सुक्खा के बाद मानजोत की करवाई हत्या
अमेरिका में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और गुजरात जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई लगातार हत्याएं करवा रहे हैं. दोनों गैंगस्टरों ने हरियाणा में मानजोत का मर्डर करवा दिया. मानजोत बंबिहा गैंग से जुड़ा हुआ था इस पर कई मामले दर्ज थे.
अमेरिका में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और गुजरात जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई लगातार हत्याएं करवा रहे हैं. दोनों गैंगस्टरों ने हाल ही में कनाडा में सुखदूल की हत्या करवाई थी. इसके बाद इन दोनों ने हरियाणा में गैंगस्टर मानजोत का भी मर्डर करवा दिया. मान जोत की लाश हरियाणा के सोनीपत में मिली है, मानजोत बंबिहा गैंग से जुड़ा हुआ था इस पर कई मामले दर्ज थे.
गोल्डी बराड़ ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा 'बांबिहा गैंग के एक और गैंगस्टर को हमने मार दिया, जैसे कनाडा में सुखदूल सिंह सुक्खा को मारा, वैसे ही हमने मान जोत को मार डाला. मान जोत ने हमारे भाई गुरलाल बराड़ पर गोलियां बरसाई थी. उसकी हत्या की थी. इसलिए हमने उसका हिसाब कर दिया. हम एक-एक को चुन चुन कर मारेंगे. EAM Jaishankar Blasts Canada: एस जयशंकर ने ट्रूडो को बुरी तरह 'धोया', कहा- 'खालिस्तानी आतंकियों का गढ़ है कनाडा'
गोल्डी बराड़ के भाई गुरलाल की हत्या साल 2020 में हुई थी, जिसका बदला लेने के लिए गोल्डी और बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवला की हत्या करवाई थी. गोल्डी बराड़ और लारेंस बिश्नोई लगातार बंबिहा गैंग पर अटैक कर रहे हैं. आपको बता दें कि बंबिहा गैंग के अधितक गैंगस्टर खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े हुए हैं.
पिछले महीने कनाडा में गैंगस्टर सुखदूल सिंह सुक्खा दुनुके की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने उसके सिर में एक-दो नहीं, बल्कि 9 गोलियां उतार दी थीं, जिससे उसके सिर परखच्चे उड़ गए. पूरे कमरे में खून ही खून बिखर गया था. इसके बाद हमलावर फरार हो गए. हमलावरों ने सुक्खा मारने से पहले कहा कि तूने गोल्डी के भाई गुरलाल बराड़ की हत्या करवाई थी. सुक्खा की मां और बहन भी कनाडा में रहते हैं जबकि उसके ताया पंजाब के मोगा में रहते हैं. सुक्खा खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला का दाया हाथ था.