Gold Rate Weekly Update: सोने की कीमत इस हफ्ते फिर बढ़ी, चांदी 1.10 लाख रुपए प्रति किलो के पार
Israel And Iran Conflict Pushes Gold Prices Up

नई दिल्ली, 13 जुलाई : सोने और चांदी दोनों की कीमत में इस हफ्ते बढ़त देखी गई है. सोने के दाम में 400 रुपए से अधिक का इजाफा हुआ. वहीं, चांदी का भाव 2,700 रुपए से अधिक बढ़ गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 97,511 रुपए है, जबकि एक हफ्ते पहले इसी दिन यह 97,021 रुपए थी, जो कि सोने की कीमत में 490 रुपए की बढ़त को दर्शाता है. बीते हफ्ते 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमतों में 1,237 रुपए प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ.

22 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 89,320 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 88,871 रुपए था. वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत 72,766 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 73,133 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं, समीक्षा अवधि में चांदी की कीमत 2,710 रुपए बढ़कर 1,10,290 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,07,580 रुपए प्रति किलो थी. चांदी अपने उच्चतम स्तर के करीब बनी हुई है. यह पहला मौका है जब चांदी साप्ताहिक आधार पर 1.10 लाख रुपए प्रति किलो के ऊपर बंद हुई है. सोने और चांदी में बढ़त की वजह वैश्विक अस्थिरता माना जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रमुख व्यापार साझेदारों कनाडा, यूरोप और अन्य देशों पर टैरिफ लगाने के कारण इसमें और इजाफा हुआ है. यह भी पढ़ें : Gold Rate Today, July 8, 2025: सोने की कीमत में लगातार गिरावट जारी, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और अन्य मेट्रो शहरों में देखें गोल्ड कीमतें देखें

वैश्विक अनिश्चितता के समय सुरक्षित माने जाने के कारण दुनिया भर में सोने और चांदी की मांग बढ़ जाती है और मांग के मुकाबले सीमित आपूर्ति के कारण इनकी कीमतों में इजाफा होता है. 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 21,349 रुपए या 28.03 प्रतिशत बढ़कर 97,511 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 24,273 रुपए या 28.21 प्रतिशत बढ़कर 1,10,290 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है.