सोना में आई 165 रुपये की गिरावट, चांदी में 370 रुपये की हुई बढ़त, जानें रेट्स
सोना-चांदी (Photo Credits : File Photo)

नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक संकेतों एवं स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 165 रुपये गिरकर 35,630 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया.

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का बनाने वालों की मांग बढ़ने से चांदी 370 रुपये मजबूत होकर 41,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

कारोबारियों के मुताबिक कमजोर वैश्विक रुख और घरेलू बाजार में सुस्त लिवाली से कीमती धातुओं में गिरावट का रुख रहा. वैश्विक बाजार में, न्यूयॉर्क में सोना गिरावट के साथ 1,437.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी गिरकर 16.22 डॉलर प्रति औंस रह गई.

यह भी पढ़ें : सोना और चांदी की कीमत में आई जबरदस्त तेजी, 35,100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला गोल्ड कारोबार

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का सोना 165-165 रुपये गिरकर क्रमश: 35,630 रुपये और 35,460 रुपये प्रति ग्राम रह गया. हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 27,500 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रही.

वहीं, चांदी हाजिर 370 रुपये की मजबूती के साथ 41,900 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि साप्ताहिक डिलिवरी चांदी 484 रुपये चढ़कर 41,054 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 84,000 रुपये और 85,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा.