GoAir विमान के यात्री बाल-बाल बचे, टेक ऑफ के दौरान दाहिने इंजन में लगी आग, अहमदाबाद से बेंगलुरु जा रही थी फ्लाइट

अहमदाबाद से बेंगलुरू के लिए उड़ान भर रही गो एयर विमान के दाहिनी इंजन में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि विमान के दाहिने इंजन से कोई चीज टकरा गई, जिसके कारण उसमें छोटी सी आग लग गई. हालांकि राहत की बात तो यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं.

गो एयर (Photo Credits: GoAir Twitter)

अहमदाबाद (Ahmadabad) से बेंगलुरू (Bengaluru) ) के लिए उड़ान भर रही गो एयर विमान (GoAir Flight)  के दाहिनी इंजन (Right Engine) में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि विमान के दाहिने इंजन से कोई चीज टकरा गई, जिसके कारण उसमें छोटी सी आग लग गई. हालांकि राहत की बात तो यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. विमान में सवार सभी यात्री (Passengers) और क्रू मेंबर्स (Crew Member) सुरक्षित हैं. खबर के अनुसार, टेक ऑफ रोल (Take Off Role) के दौरान विमान किसी फॉरेन ऑब्जेक्ट डैमेज (Foreign Object Damage) से टकरा गया, जिसके कारण विमान के दाहिने इंजन में आग लग गई, जिस पर काबू पा लिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार, संदिग्ध एफओडी (Suspected FOD) के कारण यह आग लगी, लेकिन सभी यात्री व चालक दल पूरी तरह से सुरक्षित हैं और हालात नियंत्रण में है.

देखें ट्वीट-

बता दें कि रविवार की रात मुंबई एयरपोर्ट पर  एक अन्य घटना में स्पाइस जेट के लोडर के घायल होने की खबर सामने आई थी. बोइंग 737 विमान का दाहिना इंजन तेज गति से आ रहे टग चालक की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि उस समय विमान में यात्री और चालक दल नहीं था, लेकिन लोडर को मामूली चोट लगी, जिसके बाद उसे फौरन चिकित्सा सहायता प्रदान की गई. यह भी पढ़ें: GoAir ने कमर्चारियों की कमी के चलते रद्द की 18 घरेलू उड़ानें, मुंबई-बेंगलुरु, कोलकाता और पटना की फ्लाइट्स शामिल

गौरतलब है कि गो एयर के निदेशक मंडल ने हाल ही में विनय दूबे को अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया था. गो एयर ने विनय दूबे को सीईओ के तौर पर नियुक्त करने की घोषणा पूर्व प्रमुख Cornelis Vrieswijk के कंपनी छोड़ने के एक साल बाद की गई है. बता दें कि वो इससे पहले ग्राउंडेड जेट एयरवेज के सीईओ के रूप में कार्यरत थे, जहां उन्होंने सिर्फ नौ महीने के लिए पद का कार्यभार संभाला था.

Share Now

\