Goa पुलिस ने पुणे में छापेमारी कर 5 को किया गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद
गिरफ्तार हुए लोगों की पहचान गोवा के रहने वाले 21 वर्षीय गौतम अस्नोटकर और 20 साल के अक्षय मुतवाड़ी के रूप में हुई है. इसके अलावा, महाराष्ट्र के कोल्हापुर का रहने वाला 30 वर्षीय राहुल जाधव और पुणे के रहने वाले 25 वर्षीय तौफिक शेख और 22 वर्षीय कुणाल गायकवाड़े भी गिरफ्तार हुए लोगों में शामिल हैं.
पणजी: पुणे (Pune) में छापेमारी के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) से तीन और गोवा (Goa) के दो लोगों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार (Areest) किया गया और तीन देशी पिस्तौल (Pistol) के साथ-साथ जिंदा गोला-बारूद (Arms and Ammunition) बरामद किए गए हैं. गोवा पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है. छापेमारी इस साल की शुरूआत में पणजी पुलिस स्टेशन में दर्ज एक आर्म्स एक्ट के मामले में की गई थी. Goa Nizamuddin Express में मासूम बच्ची के साथ रेप की कोशिश, आरोपी सेना का जवान पकड़ा गया
गिरफ्तार हुए लोगों की पहचान गोवा के रहने वाले 21 वर्षीय गौतम अस्नोटकर और 20 साल के अक्षय मुतवाड़ी के रूप में हुई है. इसके अलावा, महाराष्ट्र के कोल्हापुर का रहने वाला 30 वर्षीय राहुल जाधव और पुणे के रहने वाले 25 वर्षीय तौफिक शेख और 22 वर्षीय कुणाल गायकवाड़े भी गिरफ्तार हुए लोगों में शामिल हैं.
गोवा पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, "इस साल की शुरूआत में पणजी में दर्ज एक आर्म्स एक्ट मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है." उन्होंने आगे बताया कि छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें कहा गया था कि देशी पिस्तौल को अपने कब्जे में रखे हुए पांच आरोपी व्यक्ति पुणे में हैं.
प्रवक्ता ने कहा, "हमने तीन देशी पिस्तौल और गोलियों के साथ एक वाहन भी बरामद किया है, जिसे जब्त कर लिया गया है."