CM मनोहर पर्रिकर की हालत में सुधार, नाक में लगे नेजल ट्यूब के साथ जुआरी ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे
मनोहर परिकर (Photo Credits ANI)

पणजी: गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. ऐसे में वे घर से ही राज्य का महत्वपूर्ण काम को देख रहें है. हालांकि विपक्ष उनके स्वास्थ को लेकर सवाल उठता रहा है कि उनके बीमारी की वजह से राज्य का काम-काज रुका हुआ है. पर्रिकर के बीमार होने के बाद भी वे रविवार को जुआरी ब्रिज और तीसरे मंडोवी ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे. लोगों के बीच जो उनकी तस्वीर सामने आई है. उसमें दिखाई दे रहा है कि बीमार होने के चलते काफी दुबले हो चुकें है.

बता दें कि सीएम मनोहर पर्रिकर लंबे समय से अग्नाश्य संबंधी बीमारी से पीड़ित है. उन्होंने एक माह से अधिक समय से अपने निजी आवास से बाहर किसी भी समारोह या आधिकारिक बैठक में हिस्सा नहीं लिया है. परिकर ने करीब 9 महीनों तक गोवा, मुंबई, न्यूयॉर्क और दिल्ली के अस्पतालों में अपना इलाज करवाया है. इन जगहों पर अपना इलाज करवाने के बाद नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कुछ दिनों तक इलाज करवाया. लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें 14 अक्टूबर को छुट्टी दे दिया. जिसके बाद उनका इलाज अब उनके आवास पर हो रहा है. हालांकि विपक्ष उनके बीमार रहने को लेकर उन्हें सीएम पद से हटाने की मांग लगातर कर रहा है. यह भी पढ़े: कांग्रेस ने कहा- गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर नहीं रहे, इस खबर का बीजेपी ने किया खंडन

बता दें कि गोवा में 40 सदस्यीय विधानसभा में परिकर की अगुवाई वाली सरकार को 23 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. उनमें भारतीय जनता पार्टी के 14, गोवा फारवार्ड पार्टी तथा महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के तीन-तीन विधायक और 3 निर्दलीय विधायक हैं. विपक्षी कांग्रेस 16 विधायकों के साथ विधानसभा में सबसे बड़ा दल है.