गोवा: INS हंसा पर नौसेना के 1500 कर्मियों ने बनाई मानव श्रृंखला, कोरोना योद्धाओं का जताया आभार, देखें वीडियो

नोवेल कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी भारत की लड़ाई में अटूट प्रतिबद्धता दिखानेवाले तमाम कोरोना वॉरियर्स के जज्बे को सलाम करने के लिए गोवा के आईएनएस हंसा पर करीब 1500 भारतीय नौसेना कर्मियों ने एक मानव श्रृंखला बनाई. इस विशाल मानव श्रृंखला के जरिए उन्होंने कोरोना योद्धाओं का आभार जताया.

INS हंसा पर नौसेना के 1500 कर्मियों ने बनाई मानव श्रृंखला (Photo Credits: ANI)

पणजी: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ जारी भारत की लड़ाई में जहां लॉकडाउन (Lockdown) के चलते अधिकांश लोग अपने घरों में बंद हैं तो वहीं डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और अन्य कोरोना योद्धा अपनी जान की परवाह किए बगैर लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. कोरोना महामारी के बीच निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में जुटे इन कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) का आज तीनों सेनाओं ने आभार जताया है. इसी कड़ी में गोवा (Goa) में आईएनएस हंसा (INS Hansa) पर भारतीय नौसेना (Indian Navy) के कर्मियों ने कोरोना योद्धाओं को खास अंदाज में धन्यवाद दिया है.

नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) महामारी के खिलाफ जारी भारत की लड़ाई में अटूट प्रतिबद्धता दिखानेवाले तमाम कोरोना वॉरियर्स के जज्बे को सलाम करने के लिए गोवा के आईएनएस हंसा पर करीब 1500 भारतीय नौसेना कर्मियों ने एक मानव श्रृंखला (Human Chain) बनाई. इस विशाल मानव श्रृंखला के जरिए उन्होंने कोरोना योद्धाओं का आभार जताया.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें भारतीय नौसेना कर्मियों को मानव श्रृंखला बनाते देखा जा सकता है, जो 'इंडिया सैल्यूट कोरोना वॉरियर्स' का संदेश दे रही है. भारतीय नौसेना के इस वीडियो क्लिप में हैशटैग #HarKaamDeshKeNaam दिया गया है. यह भी पढ़ें: तीनों सेनाओं का कोरोना वॉरियर्स को सलाम, आसमान से पुष्प वर्षा कर जताया योद्धाओं का आभार, देखें वीडियो और तस्वीरें

नौसेना कर्मियों ने बनाई मानव श्रृंखला

गौरतलब है कि रविवार को सशस्त्र बलों ने कोरोना संकट के बीच देशभर में फ्रंटलाइन पर काम कर रहे डॉक्टर, नर्स, पुलिस कर्मी और अन्य कोरोना वॉरियर्स का आभार प्रकट किया. इसके लिए भारतीय वायु सेना ने श्रीनगर से तिरुवनंतपुरम और डिब्रूगढ़ से कच्छ के अस्पतालों तक फ्लाईपास्ट का आयोजन किया व आसमान से पुष्प वर्षा करके कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट किया.

Share Now

\