सिर्फ 1099 रुपये में करें हवाई सफर, जानें कब तक उठा सकते हैं इस ऑफर का लाभ

एयरलाइंस कंपनी गो एयर यात्रियों के लिए आकर्षक ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर के तहत आप 1099 रुपये में हवाई यात्रा कर सकते हैं. गो एयर ने अपने घरेलू उड़ान की कीमत 1099 रुपये रखी है, जिसके लिए आपको 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2018 के बीच टिकट खरीदने होंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Image: Twitter, @goairlinesindia)

 

अगर आप सस्ते में हवाई सफर का आनंद उठाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, देश में सबसे सस्ते दरों पर हवाई यात्रा की सुविधा मुहैया कराने वाली एयरलाइंस कंपनी गो एयर यात्रियों के लिए आकर्षक ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर के तहत आप 1099 रुपये में हवाई यात्रा कर सकते हैं. गो एयर ने अपने घरेलू उड़ान की कीमत 1099 रुपये रखी है, जिसके लिए आपको 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2018 के बीच टिकट खरीदने होंगे यानी अगर आपने अब तक टिकट नहीं लिया है तो 14 अक्टूबर तक खरीद लीजिए.

बता दें कि इस दौरान खरीदे गए टिकट से आप 28 अक्टूबर, 2018 से 31 जनवरी, 2019 तक यात्रा कर सकते हैं. कम कीमत में हवाई यात्रा के इस आकर्षक ऑफर की जानकारी खुद गो एयर ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है.

इस ऑफर के तहद श्रीनगर से शुरूआती टिकट की कीमत 1099 रुपये हैं. चेन्नई से 1199, अहमदाबाद से 1399, बैंग्लुरु और रांची से 1499 रुपये टिकट की शुरुआती कीमत निर्धारित की गई है. इसके अलावा पुणे व गोवा से शुरुआती टिकट के दाम 1599 रुपये है तो वहीं मुंबई, पटना, हैदराबाद और जयपुर से शुरुआती टिकट के दाम 1699 रुपये रखे गए हैं. कोलकाता के लिए शुरुआती किराया 1999 रुपये हैं तो दिल्ली और लखनऊ के लिए 2199 रुपये शुरुआती किराया तय किया गया है. go air offers flysmart with fares starting rs 1099

वहीं गुवाहाटी, नागपुर के लिए 1799 रुपये, लेह के लिए 1899 और कोच्चि के लिए आपको शुरुआती किराये के तौर पर 2599 रुपये अदा करने पड़ सकते हैं. इसके अतिरिक्त इस ऑफर के तहत आप गो एयर के स्टार सदस्य बनकर अपनी अगली उड़ान के लिए 225 रुपये के कन्वेनियंस फीस पर ऑफ का लाभ भी उठा सकते हैं, तो फिर देर किस बात की सस्ते हवाई सफर का आनंद उठाने के लिए जल्द ही अपना टिकट बुक कराएं. यह भी पढ़ें: SBI खाताधारकों के लिए बुरी खबर, 1 दिसबंर से बैंक बंद कर सकता है आपकी इंटरनेट बैंकिंग सेवा, जानें क्यों?

Share Now

\