Global Investor Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले सीएम के सलाहकार ने किया जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से कुछ दिन पहले सोमवार को मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी और फार्मा सलाहकार जीएन सिंह ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मेडिकल डिवाइस पार्क का निरीक्षण किया.

Global Investor Summit

ग्रेटर नोएडा, 7 फरवरी : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investor Summit) से कुछ दिन पहले सोमवार को मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी और फार्मा सलाहकार जीएन सिंह ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मेडिकल डिवाइस पार्क का निरीक्षण किया. दोनों अधिकारियों ने प्रदेश के परियोजनाओं के विकास की रफ्तार से लेकर अन्य जानकारियां हासिल की. दरअसल अगले सप्ताह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित हो रहा है.

इसमें देश विदेश की कंपनियां यमुना अथॉरिटी में निवेश करने के लिए सबसे ज्यादा रुचि दिखा रही हैं. यहां सबसे अधिक निवेश सेक्टर 28 स्थित मेडिकल डिवाइस पार्क में मिला है. इसीलिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को देखते हुए लखनऊ प्रशासन कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता. यह भी पढ़ें : Ramabai Ambedkar Jayanti 2023: रमाबाई आंबेडकर जयंती पर योगी आदित्यनाथ नाथ समेत इन नेताओं ने दी बधाई, देखें ट्वीट

यमुना अथॉरिटी से जुड़े सभी प्रोजेक्ट, चाहे वह जेवर एयरपोर्ट हो या मेडिकल डिवाइस पार्क, इन सभी की जानकारी लेने के लिए सोमवार को सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी और फार्मा सलाहकार जीवन सिंह यमुना अथॉरिटी पहुंचे और वहां पर यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरुण वीर सिंह के साथ वह जेवर एयरपोर्ट की साइट के साथ-साथ मेडिकल पार्क का निरीक्षण करने भी पहुंचे.

Share Now

\