UP: सीएम योगी आज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का लेंगे जायजा
CM Yogi Adityanath | PTI

ग्रेटर नोएडा, 10 सितंबर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे. वह सबसे पहले जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचकर वहां की प्रोग्रेस रिपोर्ट देखेंगे और निरीक्षण भी करेंगे. 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 के आयोजन का शुभारंभ करने पहुंच रहे हैं. जिसकी तैयारियों का जायजा सीएम योगी आज अधिकारियों के साथ लेंगे. इसके बाद वह गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.

सीएम योगी के जारी कार्यक्रम के मुताबिक, आज दोपहर लगभग 2:20 बजे वह लखनऊ से उड़ान भरेंगे और हिंडन एयरबेस पर पहुंचेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए वह सीधे 3:30 बजे के आसपास जेवर पहुचेंगे. यहां वह अधिकारियों के साथ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की समीक्षा बैठक करेंगे और निरीक्षण भी करेंगे. यह भी पढ़ें : Gold Smuggling: सोने की तस्करी का मास्टरमांइड मुनियाद अली खान यूएई से लाया गया भारत

इसके बाद लगभग 4:20 पर वह फिर से उड़ान भरेंगे और ग्रेटर नोएडा में एक्सपो मार्ट के पास बने हेलीपैड पर लैंड करेंगे. सीएम योगी अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे और पीएम मोदी के कार्यक्रम की समीक्षा बैठक करेंगे. यहां से वह गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे, जहां पर रात्रि विश्राम करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 सितंबर को सुबह 9:45 बजे एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे. वह पीएम मोदी का स्वागत करेंगे और उनके साथ करीब 10:30 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद सीएम योगी दोपहर में करीब दो अलग-अलग समय पर इन्वेस्टर्स के साथ भी महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे.

उत्तर प्रदेश में बढ़ते निवेश के साथ-साथ अन्य निवेशकों को भी इस बैठक के जरिए ज्यादा से ज्यादा निवेश करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसके बाद करीब शाम 6 बजे वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.