Reels के लिए चलती कार पर लड़कियों ने की स्टंटबाजी, 23500 रुपये का कटा चालान, देखें वायरल VIDEO (IANS)

होली के दिन एक कार से कुछ लड़कियों और लड़कों को बाहर लटकर रील बनाने हुए देख गया. इसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने उनका 23500 का चलाना काटा है.

Stunt on Car (Photo Credit : Twitter)

नोएडा, 8 मार्च: होली के पावन अवसर पर भी हुड़दंगी बाज नहीं आते हैं. यह खुद की जान तो खतरे में डालते ही हैं साथ ही, आसपास चल रहे ट्रैफिक और लोगों को भी खतरे में कर देते हैं. चलती गाड़ी में रियल बनाना दरवाजों से बाहर लटक कर बैठना ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.

पुलिस हजारों रुपये का चालान काट चुकी है, फिर भी होली के दिन भी एक कार से कुछ लड़कियों और लड़कों को बाहर लटकर रील बनाने हुए देख गया. इसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने उनका 23500 का चलाना काटा है. Viral Video: होली पर शराब के नशे में टल्ली होकर शख्स ने की अजीबो-गरीब हरकत, पेड़ पर चढ़कर किया यह काम

पुलिस के मुताबिक, आगे और भी वैधानिक करवाई की जाएगी. होली के अवसर पर दिल्ली नंबर रजिस्ट्रेशन किए का नोएडा के 15ए के पास देखी गई, जिसमें पीछे के दरवाजों पर दोनो तरफ लड़कियां बाहर लटकर बैठी थीं. किसी राहगीर ने उनका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर उसे डाल दिया. इसके बाद गौतमबुद्ध नगर के ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने इस वीडियो और फोटो का संज्ञान लिया और उसके बाद उस पर 23500 रुपये का चालान भेज दिया.

Share Now

\