NEET EXAM 2022: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की परीक्षा के दौरान केरल के कोल्लम में शर्मनाक हरकत सामने आई है. जिसका केरल समेत पूरे देश में विरोध शुरू हो गया है. आरोप है कि मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Marthoma Institute of Information Technology) स्थित एग्जाम सेंटर पर नीट की परीक्षा देने आई छात्राओं से चेकिंग के नाम पर अंडरगारमेंट्स (Underwear) तक उतरवा दिए गए. इस संबंध में छात्राओं के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. परिजनों की मांग है कि मामले में कार्रवाई की जाए.
वहीं बवाल बढ़ने के बाद मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने इस घटना से इनकार किया है. हालांकि छात्राओं के बातों में सच्चाई कितनी है पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. छात्रा के पिता ने शिकायत दर्ज कराने के बाद बताया, 'मेरी बेटी को कहा गया कि अंडरगारमेंट्स का हुक मेटल डिटेक्टर में डिटेक्ट किया गया है, इसलिए उसे उतारना होगा. करीब 90 फीसदी छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवाए गए और उसे स्टोर रूम में रखा गया. यह भी पढ़े: Hijab Ban: कर्नाटक की 6 छात्राएं 12वीं की परीक्षा में कुछ लिखे बिना लौंटी
Girls Allegedly Forced To Remove Underwear In Kerala For Medical Exam NEET https://t.co/UftGFczBRa pic.twitter.com/eHn52ZUKyc
— NDTV (@ndtv) July 18, 2022
वहीं दूसरी ओर कोटा के मोदी कॉलेज सेंटर पर चार मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनकर पहुंचने पर पुलिस वालों ने इन्हें गेट पर ही रोक लिया और उन्हें हिजाब हटाने के लिए कहा गया. उनके मना करने पर पुलिस ने उन्हें ड्रेसकोड का हवाला देते हुए समझाया. लेकिन छात्राएं अपनी जिद पर अड़ी रहीं.