युवती ने युवक से फेसबुक पर की दोस्ती, इस चीज के लिए युवक ने किया मना, लड़की ने स्क्रीन शॉट दिखाकर थाने जाने की दी धमकी
प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credit: Pixabay)

आजकल इंटरनेट के जरिए लोग लव ट्रैप में फंस जा रहे हैं. इंटरनेट पर लोगों की प्रेम कहानी शुरू होती है और बहुत ही डरावने मोड़ पर उस प्रेम कहानी का अंत होता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक लड़की ने बीटेक के स्टूडेंट को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया. छात्र की बिजनौर की एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती हुई. दोस्ती के बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई. इस बीच दोनों ने अपना मोबाइल नंबर एक दूसरे से शेयर किया और व्हाट्सऐप पर चैट करने लगे. एक दिन युवती युवक को मैसेजेस के स्क्रीन शॉट भेजकर उससे ढाई लाख रुपए की मांग की. जब युवक ने रुपये देने से इनकार किया तो युवती स्क्रीन शॉट पुलिस को दिखाने की धमकी देने लगी. युवती लगातार युवक को फोन कर ब्लैकमेल करने लगी और पैसों के लिए धमकाने लगी. युवती की इस हरकत से छात्र परेशान हो गया. उसने ये सारी बात अपने परिजनों को बताई उन्होंने जब लड़की से फोन पर बात की तो युवती उन्हें भी धमकाने लगी.

यह भी पढ़ें: यूपी: प्रेमी से प्यार में धोखा खाने के बाद युवती ने की आत्महत्या

बुधवार 6 फरवरी को युवती की पहचान के चार-पांच लड़के छात्र के घर पहुंचे और खुद को पुलिस वाला बताकर धमकाने लगे. विरोध करने पर लड़के वहां से भाग गए. जिसके बाद छात्र के परिजनों ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. जांच पड़ताल से पता चला कि युवती रुड़की में रह कर पढ़ाई कर रही है. पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों से जानकारी ले रही है.