Mathura Shocker: लापरवाही से बच्ची की मौत, परिजनों ने लगाया हॉस्पिटल पर आरोप, मथुरा के शाहपुर की घटना
मथुरा के शाहपुर अड्डा में एक गंभीर घटना सामने आई है. जहां पर एक हॉस्पिटल में एक 14 साल की बच्ची की मौत हो गई. परिजनों ने हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
मथुरा, उत्तर प्रदेश: मथुरा के शाहपुर अड्डा में एक गंभीर घटना सामने आई है. जहां पर एक हॉस्पिटल में एक 14 साल की बच्ची की मौत हो गई. परिजनों ने हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक़ शाहपुर अड्डा के रहनेवाले नेत्रपाल शुक्रवार रात को अपनी बेटी पलक को एक प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए थे.
बताया जा रहा है की बच्ची के घुटने में दर्द के कारण उसे हॉस्पिटल लेकर गए थे. लेकिन डॉक्टर की ओर से गलत इलाज करने के कारण बच्ची की मौत हो गई. ये घटना बलदेव मेडिसिटी हॉस्पिटल की बताई जा रही है. इसको लेकर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. भूपेंद्र चौधरी का कहना है की मृत बच्ची को अपनी एम्बुलेंस से मथुरा के लिए रेफर किया गया था. ये भी पढ़े:प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप
परिजनों ने किया एम्बुलेंस का पीछा
बताया जा रहा है की जब परिजनों को ये पता चल की बच्ची को एम्बुलेंस से लेकर जा रहे है तो उन्होंने बाइक से एम्बुलेंस का पीछा किया और उसे टाउनशिप के पास पकड़ लिया. जब परिजनों ने एम्बुलेंस में देखा तो बच्ची मृत अवस्था में पड़ी हुई दिखाई दी. इसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत करवाया. हॉस्पिटल के संचालक पर ये भी आरोप लगाया गया है की जब एक पत्रकार इस खबर को कवर करने के लिए गए तो बलदेव मेडिसिटी के संचालक ने अपने गुंडों के साथ उनपर हमला बोल दिया. इस दौरान पत्रकार राजेश पाठक को जान से मारने की धमकी भी दी गई.
मामले में सीएमओ ने दिए जांच के आदेश
इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया और इस घटना के बाद सीएमओ ने हॉस्पिटल के आईसीयु को सीज करने की कार्रवाई की है और इस मामले में जांच के आदेश भी दिए है.