Uttar Pradesh Road Accident: गाजियाबाद में ट्रैक्टर-टॉली से कुचलकर बच्ची की मौत, लोगों ने किया प्रदर्शन
गाजियाबाद में बृहस्पतिवार को ट्रैक्टर-टॉली से कुचलकर पांच वर्षीय बच्ची की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को अवरूद्ध कर दिया और शव को पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया.
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), 12 मार्च : गाजियाबाद (Ghaziabad) में बृहस्पतिवार को ट्रैक्टर-टॉली से कुचलकर पांच वर्षीय बच्ची की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को अवरूद्ध कर दिया और शव को पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया. पुलिस उपाधीक्षक आलोक दुबे (Alok Dubey) ने बताया कि टीला मोड़ थाना अंतर्गत जवाली गांव में उर्मिला बाजार जा रही थी उसी दौरान ट्रैक्टर-टॉली की चपेट में आ गयी.
घटना के बाद ट्रैक्टर-टॉली का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मार्ग को अवरूद्ध कर दिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को पुलिस को सौंपने से मना कर दिया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: बलात्कार पीड़िता के पिता की मौत, लापरवाही के आरोप में तीन पुलिसकर्मी निलंबित
दुबे ने बताया कि पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 और 279 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.