Chennai: चेन्नई के एक पार्क में 5 साल की मासूम पर 2 रॉटवीलर डॉग्स ने किया हमला, पुलिस ने कुत्तों के मालिक को किया गिरफ्तार- Video
चेन्नई के एक पार्क में रविवार रात, दो रॉटवीलर डॉग ने पांच साल की एक बच्ची हमला बोल दिया. इससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. इस मामले में पुलिस ने डॉग के केयरटेकर को गिरफ्तार कर लिया है.
Chennai: चेन्नई के एक पार्क में रविवार रात, दो रॉटवीलर डॉग ने पांच साल की एक बच्ची हमला बोल दिया. इससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. इस मामले में पुलिस ने डॉग के केयरटेकर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा 2 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शेखर देशमुख ने बताया कि कुत्तों के हमले में घायल बच्ची की पहचान सुदक्षा के रूप में की गई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह घटना चेन्नई के थाउजेंड लाइट्स इलाके के एक पब्लिक पार्क की बताई जा रही है. इसका सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर पालतू जानवर के रूप में आक्रामक नस्लों के कुत्तों को लेकर फिर से बहस छिड़ गई है.
पार्क में खेल रही 5 साल की मासूम पर दो रॉटवीलर डॉग्स ने किया हमला
पीड़ित बच्ची के परिवार का आरोप है कि रॉटवीलर डॉग के केयरटेकर ने उसे खुला छोड़ दिया था. जब कुत्ता बच्ची को काट रहा था तो कुत्तों का मालिक खड़े-खड़े तमाशा देख रहा था. बच्ची के पिता पार्क में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते हैं. उन्होंने इस घटना को देखने के बाद शोर मचाया. इसके बाद किसी तरह से बच्ची को रॉटवीलर डॉग्स के चंगुल से आजाद कराया गया.