नई दिल्ली, 23 सितंबर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक ज्वेलर्स की दुकान में डकैती डालने वाले एक और बदमाश को एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया. इस घटना को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल खड़े करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा. जिस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यूपी में उनकी सरकार माफियाओं के सरगना के रूप में रही थी.
स्वाभाविक है कि उनका रिश्ता माफियाओं से जुड़ा हुआ है. इसलिए, जब किसी अपराधी पर कड़ी कारवाई होती है तो उन्हें तकलीफ होती है. वहीं, रेप की घटनाओं पर विपक्ष के आरोपों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कभी नहीं चुप रहती है. यह भी पढ़ें : Black Nose Disease: चेन्नई में गर्भवती को हुआ चिकनगुनिया, डिलीवरी के बाद बच्ची को ब्लैक नोज की बीमारी का चला पता, जानें क्या है इसके लक्षण और उपचार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुप रहते हैं. जब कोई घटना बंगाल में होती है तो विपक्ष की जुबान बंद रहती है. बांग्लादेश पर उनकी जुबान बंद रहती है. जबकि, उत्तर प्रदेश और बिहार के नवादा में कोई घटना होती है तो उनकी जुबान खुल जाती है. मुस्लिम और गुंडों के साथ मिलकर बंगाल की सरकार चल रही है.