Ghaziabad: जेब काटने के शक में युवक को किया गंजा, वीडियो आया सामने, 5 गिरफ्तार

गाजियाबाद में जेब काटने के शक में भीड़ ने एक युवक को पहले मारा-पीटा. फिर गंजा कर दिया. युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा. कहता रहा कि मैंने जेब नहीं काटी है. बावजूद इसके भीड़ ने ट्रिमर से उसके बाल काटकर गंजा कर दिया. पिटाई करने वालों का कहना था कि उन्होंने युवक को जेब काटते हुए रंगे हाथ पकड़ा है.

प्रतिकात्मक तस्वीर Photo Credit Files)

गाजियाबाद, 8 मार्च : गाजियाबाद में जेब काटने के शक में भीड़ ने एक युवक को पहले मारा-पीटा. फिर गंजा कर दिया. युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा. कहता रहा कि मैंने जेब नहीं काटी है. बावजूद इसके भीड़ ने ट्रिमर से उसके बाल काटकर गंजा कर दिया. पिटाई करने वालों का कहना था कि उन्होंने युवक को जेब काटते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. उसकी जेब से उस्तरा भी मिला है. फिलहाल, घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना चार दिन पुरानी टीला मोड़ थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन की है.

पीड़ित युवक का नाम शाहरुख बताया जा रहा है. भीड़ ने उसको खूब पीटा, कपड़े फाड़ दिए. वो रोता रहा, लेकिन लोग नहीं माने. डीसीपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद उसकी जांच की गई. शुरूआती जांच में पता चला है कि पब्लिक ने जेब काटने के आरोप में एक लड़के को पकड़ लिया. फिर उसके बाल काट दिए. ऐसा वीडियो में भी दिख रहा है. जिस युवक के बाल काटे गए हैं उसका नाम शाहरुख है. हालांकि, अभी शाहरुख ने,थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद को अगले सप्ताह उत्तर प्रदेश लाया जाएगा

साहिबाबाद एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि एक वीडियो सामने आया था. इसमें शाहरुख नाम के एक युवक को कुछ लोग चोरी के आरोप में पीट रहे हैं. उसका मुंडन किया जा रहा है. इस मामले में टीला मोड़ पुलिस ने पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम सलमान, शाहरुख, अनिल, जयकिशन और वाजिद है. वीडियो में भी इनके चेहरे की पुष्टि हो रही है. एसीपी वर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ. कुछ लोगों ने इस मामले को धर्म से जोड़ने की कोशिश की. हालांकि, ऐसा नहीं था. इसमें जो पीड़ित है उसका नाम शाहरुख है. जबकि एक आरोपी का नाम भी शाहरुख है. यानी, यह एक घटना थी. चोरी के शक में ही युवक को पीटा गया था.

Share Now

\