UP के गाजियाबाद में दिल दहलाने वाली घटना, अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को चाकू से गोदकर की हत्या

यूपी के गाजियाबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति अपनी पत्नी पर अवैध सबंध के शक में चाकू से गोदकर मार डाला. पत्नी की हत्या के बाद वह पकड़ा ना जाए. इस डर से छत से कूदकर भागना चाहा. लेकिन वह जख्मी हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

लखनऊ: यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति (Husband) अपनी पत्नी (Wife) पर  अवैध सबंध के शक में चाकू से गोदकर मार (Murder) डाला. पत्नी की हत्या के बाद वह पकड़ा ना जाए. इस डर से छत से कूदकर भागना चाहा. लेकिन वह जख्मी हो गया. इस बीच पुलिस को इसके बारे में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सख्त को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने महिला की हत्या के बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने अनुसार आरोपी की पहचान विकास और मृतका की पहचान काम्या के तौर पर हुई है. पड़ोसियों के बताने के अनुसार दोनों के बीच में  पिछले कुछ समय से झगड़ा चल रहा है. उनके घर में अक्सर दोनों के लड़ने झगड़ने के आवाज सुनाई देती थी. लेकिन झगड़े की असली वजह क्या रहती थी. पड़ोसियों ने इसके बारे में पुलिस को कुछ नहीं बताया. लेकिन कहा जा रहा है कि उसके पति विकास को शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है. यह भी पढ़े: Delhi: शादीशुदा महिला से अवैध संबंध को लेकर 24 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

उसकी पत्नी काम्या का किसी के साथ अवैध संबन्ध है. इस बात को लेकर गुरुवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ और इतना बढ़ गया कि विकास ने काम्या पर चाकू से एक के बाद एक कई वार किये. जिसमें उसकी मौत है. काम्या के हत्या के बाद विकास छत से कूदकर भागना चाहा, लेकिन वह कूदते समय जख्मी हो गया. जिसकी वजह से वह पकड़ा गया. पुलिस का कहना है कि पत्नी की हत्या को लेकर विकास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. विकास का अस्पताल में इलाज चल रहा है. लेकिन वह पुलिस की निगरानी में हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\