Ghaziabad: गाजियाबाद में गैस सिलेंडर फटने से मकान गिरा, 3 की मौत, कई घायल

गाजियाबाद के लोनी इलाके के बबलू गार्डन निठौरा में गैस सिलेंडर फटने से एक मकान भरभराकर गिर गया. मकान के मलबे में दबकर दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य के दबे होने की सूचना है.

LPG Cylinder (Photo Credits: PTI)

गाजियाबाद, 5 अक्टूबर : गाजियाबाद के लोनी इलाके के बबलू गार्डन निठौरा में गैस सिलेंडर फटने से एक मकान भरभराकर गिर गया. मकान के मलबे में दबकर दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य के दबे होने की सूचना है. मौके पर पुलिस व दमकल विभाग के अधिकारी राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं. जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के लोनी के बबलू गार्डन में मंगलवार सुबह यह दर्दनाक हादसा हुआ.

खाना बनाते समय एक मकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त घर में पांच लोग मौजूद थे. इस हादसे में दो बच्चों समेत तीन की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद में गैस सिलेंडर ब्लास्ट में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. यह भी पढ़ें : UP: दशहरा मेले में 2 नाबालिग लड़कियों की हादसे में मौत

मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं.

Share Now

\